मतगणना स्थल पर एजेंटों की लगी भारी भीड़

प्रतापगढ़ आज होने वाले मतगणना के लिए नवीन मंडी स्थल महुली पर एजेंटों की लंबी कतार देखी जा सकती है । आज सुबह से ही अपने-अपने प्रत्याशियों की मतगणना कराने के लिए एजेंट 5:00 बजे से ही मतगणनास्थल पर लाइन लगाकर के खड़े हो गए हैं ।