अंतराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में एसडीएम ने किया सखी गीत का लोकार्पण।

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड मंजरी फाउंडेशन एवं हनुमान वन विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में जिंक स्मेल्टर कॉलोनी परिसर में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर एसडीएम गिर्वा सलोनी खेमका ने महिला दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनसे कहा कि महिलाएं निरंतर अपने समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और उनसे सब प्रेरणा ले रहे है।
इस दौरान हिंदुस्तान जिंक देबारी के इकाई प्रमुख लीलाधर पाटीदार ने भी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सखी परियोजना के तहत हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड महिला सशक्तिकरण के तहत उनके उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम सलोनी खेमका ने महिला सिलाई केंद्र का उद्घाटन किया एवं सीएसआर समन्वयक मोतीलाल शर्मा द्वारा रचित सखी गीत का लोकार्पण किया। इस दौरान सखी गीत को प्ले करके सखी परियोजना की महिलाओं का कैटवॉक कार्यक्रम भी करवाया गया।
उक्त कार्यक्रम में करीब 800 महिलाओं ने भाग लिया एवं विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त किये।
इस अवसर पर जिंक स्मेल्टर मजदूर संघ (इंटक) के नेता मांगीलाल अहीर, प्रकाश श्रीमाल, हिंदुस्तान जिंक के सीएसआर विभाग में कार्यरत सभी एनजीओ पार्टनर्स सहित मंजरी फाउंडेशन से एस एन टेलर, हनुमान वन विकास समिति के सचिव राजकरण यादव, भूरालाल गमेती, हितेश शर्मा, सखी प्रेरणा फेडरेशन की मैनेजर अनिता शर्मा, सीएसआर अधिकारी राधिका खेरिया समेत हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के कई अधिकारी मौजूद रहे।