बच्चों के विवाद को लेकर के आक्रामक हुए पड़ोसी मारपीट के किया लहूलुहान

पट्टी प्रतापगढ़ घटना बीती शाम की है जब जमीदार के पड़ोसी बच्चों के आपसी विवाद को लेकर के हमलावर हो गए देखते ही देखते मुख्तार ,इलियास, अतिउल्लाह वा नसीम झीनका ,नरगिस लगभग आधा दर्जन लोग गाली गलौज देते हुए प्रार्थी के घर पर लाठी-डंडों से लैस होकर के हमलावर हो गए । लोगों के आक्रोश को देखते हुए प्रार्थी अपनी जान की सुरक्षा के लिए अपने घर में भागा लेकिन हमलावर पूरी तरह से आक्रोशित होते हुए घर में घुस कर के मारपीट करके जमीदार सुख दिलावर जान मोहम्मद को मारपीट करके घायल कर दिया चीख पुकार सुन कर के जब ग्रामीणों ने दिलावर के घर पहुंचे तो आरोपियों को किसी तरह मान मुनव्वर करके जान बचाई । यह घटना पट्टी कोतवाली के रमईपुर नेवादा गांव की है सुबह होते ही प्रार्थी थाना प्रभारी पट्टी को लिखित तहरीर देकर के अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाया है । पुलिस मामले की जांच करके उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दी है ।