पोस्टमार्टम के बाद केस दर्ज ,2 दिन पहले ही हत्या की आशंका थी, पुलिस जांच में जुटी

दो दिन पहले पट्टी कोतवाली क्षेत्र के भरोखन नहर पुलिया के समीप सुबह के समय ग्रामीणों ने नहर के किनारे गेहूं के खेत में एक युवक का शव देखा था । उसके बाद परिजनों तथा पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था ।

रविवार की शाम को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई तो पुलिस ने मामले में मृतक मनोज के एक साथी पर हत्या का मामला दर्ज करके मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक के भाई दीपक ने पट्टी कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि मृतक के पार्टनर विनोद कुमार और सुनील निवासी गांव परसद थाना आसपुर देवसरा ने मृतक मनोज की पत्नी रीना को फोन करके उसे बकाया रुपए के भुगतान के लिए बुलाया था ।


तहरीर में दीपक ने आरोप लगाया है कि उसके पार्टनर ने उसकी हत्या करके शव को खेत में फेंक दिया था । मामले में जांच कर रही पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम में मृतक मनोज के शरीर में गहरी चोट के निशान मिले हैं ।

इससे उसकी हत्या से इनकार नहीं किया जा सकता है । पुलिस का मानना है कि घटना रात में 12:00 बजे के आसपास की हो सकती है । पुलिस ने घटना की छानबीन करते हुए रविवार की शाम भरोखन गांव के आसपास कई लोगों से पूछताछ भी की है ।