गाजीपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर सजी है मौत की दुकान

झोलाछाप डॉक्टरों की फौज कर रही मौज

फतेहपुर। जनपद के जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे ने हाल ही में अपना एक आदेश जारी करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में जिन मेडिकल स्टोर का लाइसेंस बना हुआ वहीं मेडिकल स्टोर संचालित होंगे अन्यथा बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित मेडिकल स्टोर तथा झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर कानूनी कार्यवाही करवाने का काम जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी करेंगे वही गाजीपुर थाना क्षेत्र में जगह जगह पर संचालित हो रही है मौत की दुकानें गाजीपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर अपने आपको डॉक्टर कहने वाली पूजा मैडम ने मरीजों को देखने तथा डिलीवरी कराने की खोल रखी है दुकान वही बिना बोर्ड के संचालित हो रही है यह मौत की दुकान और जानकारी के अनुसार पूजा मैडम ने क्लीनिक की संचालिका पूजा द्वारा इस मौत की दुकान में गर्भवती महिलाओं का गर्भपात तथा डिलीवरी कराई जाती है वही संचालिका द्वारा बताया अपने आपको डॉक्टर कहने वाली महिला द्वारा ही ऐसे काम को अंजाम दिया जा रहा है शायद मुख्य चिकित्सा अधिकारी की निगाह अभी तक गाजीपुर क्षेत्र में नहीं पड़ी है क्योंकि अगर उनकी निगाह पड़ी होती तो फिर ऐसे अवैध क्लिनिको में अब तक ताला पड़ गया होता जगह जगह पर ऐसी मौत की दुकान सजाए हुए हैं जहां गांव की भोली-भाली महिलाओं को लाकर बच्चों की डिलीवरी तथा गर्भपात का काम बखूबी किया जाता है यदि समय रहते इन झोला छापों के ऊपर कार्यवाही नहीं हुई तो वह दिन दूर नहीं जब कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है?