चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक चोर गिरफ्तार 


प्रताप गढ । पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बीवीपुर नहर पुलिया के पास बीती रात चेकिंग के दौरान एक चोर को बाइक समेत, पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
जनपद सुल्तानपुर थाना लम्भुआ निवासी गांव मदनपुर प्रियांशु गुप्ता पुत्र अरविंद गुप्ता एक सुपर स्प्लेंडर बाइक लेकर पट्टी की तरफ बीबीपुर नहर पुलिया से आ रहा था इतने में चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक राधेश्याम सिंह व सचिन सिंह इन्हें रोकना चाहे तो यह गाड़ी लेकर भागा घेराबंदी कर प्रियांशु को पकड़ा और पूछताछ किया किसने बताया कि मैं यह सुपर स्प्लेंडर बाइक 1 मार्च को थाना चांदा से चुराया था इसे बेचने जा रहा था आप लोगों को देखकर इसलिए मैं भाग रहा था। बाइक बरामद करते हुए प्रियांशु गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।