राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में स्वस्थ रहने का बताया गया गुण


स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में पांचवे दिन शनिवार को अभिमुखीकरण कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद त्रिपाठी ने कहा कि आज की तकनीक दुनिया में हमें अपने स्वास्थ्य को संभाल कर रखने की आवश्यकता है हमारा स्वास्थ्य ठीक रहेगा तभी हम बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार से हृदय रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है और प्रकृति से तालमेल और संबंध बनाकर आगे बढ़ने की जरूरत है यह कार्य युवा पीढ़ी अपने कार्य शैली और व्यवहार में परिवर्तन करके कर सकती हैं । कार्यक्रम में डॉक्टर आरबी अग्रहरि मिथिलेश त्रिपाठी ,डॉक्टर राकेश पांडे, बृजेश पांडे ने भी अपने विचार प्रकट किया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुनील विश्वकर्मा ने किया अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन डॉ वीरेंद्र कुमार मिश्र ने किया।