गांजा परिवहन करने वाले 01 आरोपी पर पुलिस चौकी वाड्रफनगर की त्वरित कार्यवाही


बलरामपुर रामानुजगंज - पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेज सरगुजा एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक द्वारा जिले में शराब बिक्री व नशीले मादक पदार्थ पर अंकुश लगाने जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिसकी मद्देनजर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अनिल विश्वकर्मा थाना प्रभारी राजकुमार लहरे थाना बसंतपुर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी वाड्रफनगर उप निरीक्षक विनोद पासवान दिनांक 05. मार्च को जरिये मुखबीर सूचना मिलने पर कि ग्राम पनसरा में नशीली मादक पदार्थ बिक्री करने के उद्देश्य से मोटर सायकल पर ले जा रहा है कि सूचना पर चरहिया नाला पनसर के पास एम.सी.पी. के दौरान काले रंग के मोटर सायकल क्रमाक सीजी 30 बी 5355 के चालक को घर दबोचे तथा उक्त व्यक्ति से O5 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किये गये जो आरोपी के विरूद्ध धारा 20 (2) (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को विधिवत गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा

गया है।

कार्यवाही में शामिल अधिकारी / कर्मचारियों का नाम

(01. उप निरीक्षक विनोद पासवान चौकी प्रभारी वाड्रफनगर,

(02 आरक्षक क्र. 335 अंकित जायसवाल

03 आरक्षक क्र. 607 शिव पटेल

04. आरक्षक क्र. 755 संतोष गुप्ता

105. आरक्षक क्र. 1085 आकाश तिवारी

06. आरक्षक क्र. 1120 जुगेश जायसवाल

07 आरक्षक क्र. 394 आशिष तिग्गा

08. आरक्षक क्र. 505 बजरंग सिंह कंवर

09. आरक्षक क्र. 403 विवेक पाण्डेय

120, आरक्षक क्र. 1001 विनाद मांझी