दूसरे समुदाय के युवक ने जबरदस्ती लड़की का किया अपहरण क्षेत्र में तनाव

प्रताप गढ । पट्टी कोतवाली क्षेत्र के गांव बाहउद्दीनपुर निवासी तेजमणि यादव ने तहरीर देकर आरोपित किया है कि मेरी पत्नी की बहन छाया यादव मेरे घर आई थी बीते शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे मतीन पुत्र तौफीक निवासी ग्राम खोदऊली थाना लम्भुआ जिला सुल्तानपुर अपने कुछ साथियों के साथ आया और देखते ही देखते जबरदस्ती छाया को उठा ले गया प्रार्थी घटना की तहरीर कोतवाली पट्टी में थी किंतु अभी तक लड़की का कोई पता नहीं चला मामला दूसरे समुदाय से जुड़े होने के कारण क्षेत्र में तनाव का माहौल व्याप्त है।