ऑपरेटर एवं अधिकारियों की मिलीभगत से , किसान का रकबा चोरी करने खाते मे धान बेचा गया

बलरामपुर रामानुजगंज :-- जिले मे �ग्राम पंचायत स्याही नवीन धान उपार्जन केंद्र शासन के द्वारा खोला गया है जो कि बच्चा प्रसाद यादव द्वारा फर्जी करके तहसीलदार व पटवारी के माध्यम से किसानों का रकबा अपने रकबा में मिला लिया है। जिसका किसान कोड-TF3900540100100 है इस कोड में 26 किसानों का प्लाट दिखाई देता है जो (दिनांक20-01-2022 को 327 विवंटल धान मात्र दिन में बेचा जो बहुत बड़ा फर्जी घोटाला किया गया है) अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)वाड्रफनगर को पेज दस्तावेज आवेदन दिनांक 08-02-2022 को दिया जिस पर आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया। इसका छाया प्रति साथ में संलग्न किया जा रहा है।

अनिल यादव पिता चंद्रदेव यादव और अंकित यादव पिता विनोद यादव यह दोनों तहसीलदार व पटवारी, एसडीएम से मिलकर यह फर्जी घोटाला किए है और यह दोनों धान समिति केंद्र में रामलाल प्रबंधक द्वारा रखा गया है। बच्चा प्रसाद यादव द्वारा पटवारी च तहसीलदार से मिलकर खसरा क्रमांक व रकबा 97 है जिसका गिरदवाली दिनांक 06-01-2022 को पटवारी द्वारा किया गया जो कि धान रोपा खेत नहीं है। तहसीलदार द्वारा संसोधन कर दिया गया (जबकी कई किसान तहसील कोट में तहसीलदार साहब को रकबा संसोधन के लिए आवेदन दिऐ तो बोले आईडी आगे से बन्द हो गया है। दिनांक 06-01-2022 को तहसीलदार साहब बच्चा प्रसाद का रकबा संसोधन कर दिए।) जांच कर उचित करवाई करने की मांग की गई है नहीं तो उग्र आंदोलन करने की बात �ग्रामीणों के द्वारा की जा रही है कि देखना यह होगा कि इस पर अधिकारी �करवा ही करते हैं या शांत होकर अपने कुर्सी पर जमे रहते हैं