रावण रूपी सपा ,बसपा,काग्रेस का सफाया करेगी निषाद राज की सेना-डा संजय निषाद

प्रताप गढ ।निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद ने शुक्रवार को पट्टी विधानसभा के ढकवा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि साइकिल और हाथी को साफ करो। जनता से उन्होंने पूछा कि क्या चाहते हैं गुंडा राज करे?? अगर नहीं तो साइकिल, हाथी सबको साफ करो गाँव में घुसने नहीं देना। जब भगवान राम के पास सेना नहीं थी तो निषाद राज की सेना ने लंका पर विजय प्राप्त की थी और रावण का अंत हुआ। आज फिर से निषाद राज की सेना रावणरूपी कांग्रेस, सपा और बसपा का सफाया करने को तैयार है। पट्टी विधानसभा में डॉ संजय निषाद ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के लिए समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। डा. निषाद ने कहा साइकिल की सरकार ने निषादों को कुछ नहीं दिया। मेरे भाई को मरवाया, उन गोलियों को याद करके सपा से बदला लेना है।