मतदान को दो दिन शेष, सियासी योद्धाओं ने झोंकी ताकत


विधानसभा पट्टी में मतदान को मात्र 2 दिन शेष है रविवार को मतदान होना है और आज शाम को मतदान के लिए होने वाला चुनाव प्रचार थम जाएगा लेकिन प्रत्याशियों को पता है कि आज का दिन उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है आज अधिक से अधिक लोगों के बीच में जन संपर्क करके वह अपने पक्ष में मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे ।बसपा प्रत्याशी फूलचंद्र मिश्रा सबसे आगेचुनाव प्रचार की बात की जाए तो सबसे आगे बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी फूलचंद मिश्रा है उसकी एक सबसे बड़ी वजह यह है कि उन्हें विधानसभा पट्टी में सबसे पहले टिकट हासिल हुआ था इसलिए वह 1 महीने पहले अपना प्रचार प्रसार प्रारंभ कर दिए रहे तो ऐसे में लोगों के बीच में सबसे अधिक पहुंचने और अपना प्रभाव छोड़ने वाले प्रत्याशी बन चुके हैं लेकिन इस असर को वह मतदान के दिन कितना वोटों में तब्दील कर पाते हैं यह सबसे महत्वपूर्ण बात होगी।
खिलेगा कमल दौड़ेगी साइकिल या फिर चिघ्घाड़ेगी की हाथी*
विधानसभा पट्टी में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को सबसे गहमागहमी का दिन बना रहा जहां एक तरफ बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अपना पूरा जोर जोर करके प्रचार अभियान को गति दे रहे हैं वही सांसद धर्मेंद्र यादव पट्टी क्षेत्र में दस्तक देकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे तो वही भोजपुरी और बॉलीवुड के स्टार रवि किशन भी प्रतापगढ़ में रोड शो करके भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे।