बसपा प्रत्याशी का पट्टी नगर पंचायत में निकला काफिला* *लोगों का मिल रहा अपार जनसमर्थन*झ


पट्टी विधानसभा बसपा प्रत्याशी फूलचंद मिश्रा का निकला लम्बा काफिला पट्टी नगर पंचायत में व्यापारियों और स्थानीय लोगों का मिला अपार जनसमर्थन एक तरफ जहां उन लोगों का हुजूम था वहीं बसपा प्रत्याशी से मुलाकात करने वाले लोग इंतजार कर रहे थे और जन समर्थन देने की बात कही जन समर्थन मिलने पर बसपा प्रत्याशी फूलचंद मिश्रा ने लोगों को धन्यवाद करते हुए कहा कि 2022 का चुनाव कुछ लोगों के लिए प्रतिष्ठा और सम्मान इज्जत बचाने के लिए है लेकिन मैं पट्टी को एक नगर पंचायत से उठाकर प्रदेश के अलग नक्शे पर रखने की उम्मीद सजाए बैठा हूं। बसपा प्रत्याशी फूलचंद मिश्रा पट्टी के व्यापारियों और स्थानीय लोगों से अपील किया कि कुशासन का दिन अब लग गया है शासन का दिन आने वाला है बहन मायावती की अगुवाई में 10 मार्च को बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है उन्होंने आगे कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है यह यह बातें पहले ही बता दिया है कि व्यापारियों के साथ किसी भी तरह की धमकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ना ही उनके मान सम्मान में कमी आएगी। अपराधियों द्वारा व्यापारियों से मांगी जाने वाली की रंगदारी के खिलाफ बसपा सदैव लड़ाई लड़की चली आ रही है। पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो चुका है। इज्जत मान प्रतिष्ठा की दुहाई देने वाले लोग आप की सुरक्षा का जिम्मा नहीं ले सकते हैं । जिस तरह से करोड़ों रुपए खर्च करके भाड़े के लोगों को बुलाकर भीड़ इकट्ठा की जा रही है। इस तरीके से चुनाव नहीं जीता जाता लोगों के दिलों में उतरने की जरूरत है जो मतदाता देवतुल्य कहा जाता है उसकी पूजा होती है लेकिन भाजपा के लोग वोट लेने के बाद सम्मान तक नहीं करते हैं।