समाजवादी पार्टी आतंकवादी समर्थक भारतीय जनता पार्टी विकास की पार्टी--- योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में विकास कार्य को गिना कर मांगा मोती सिंह के लिए वोट

जनपद प्रतापगढ़ के पट्टी विधानसभा में आयोजित चुनावी जनसभा में पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा के ऊपर हमला करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडों माफियाओं आतंकवादियों कि समर्थक है जबकि भारतीय जनता पार्टी गरीबों के विकास के लिए ही काम करती है हमने प्रदेश में गरीबों के लिए 300000 के ऊपर आवास बनाकर उनको छत मोहिया करवाया हमने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो का गठन किया जिससे हमारे प्रदेश की बहन बेटियां सुरक्षित रहें हमारे पूर्व की सरकार में प्रदेश की जनता सुरक्षित नहीं थी लेकिन जब से हम सरकार में आए भय मुक्त समाज दिया। गुंडे माफियाओं पर हमने शिकंजा कसते हुए उनको जेल भेजा उनके द्वारा अर्जित गैर कानूनी संपत्ति को बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त किया। हमने बता दिया कि प्रदेश में कानून का राज चलेगा लेकिन समाजवादी पार्टी आतंकवादियों के समर्थन में अपने आप को जनता का सेवक बताती हैं अब आपको तय करना है कि गुंडा माफिया की सरकार चाहिए कि विकास करने वाली भय मुक्त करने वाली सरकार चाहिए उन्होंने अपने द्वारा किए गए विकास कार्यो को गिनाते हुए हवाला दिया कि जो अधूरे विकास पड़े हुए हैं उन्हें पूरा करने के लिए 5 साल का और वक्त चाहिए विकास के लिए उन्होंने कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रसाद उर्फ मोती सिंह को जिताने की अपील की
उनका कहना था कि पट्टी की जनता पहले से ही उन को जिताने का मूड बना लिया है यह हमें जानकारी है। लेकिन फिर भी मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी के विकास के लिए पुनः एक बार प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहिए। कार्यक्रम का संचालन रामचरित्र वर्मा ने किया मंच पर उपस्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवाकांत ओझा, रामबोद पांडे ,राकेश कुमार सिंह, कमलाकांत यादव ,राजीव सिंह उर्फ नंदन सिंह ,खेदनन लाल जयसवाल, पंकज सिंह, विनोद पांडे सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।