बसपा प्रत्याशी ने भाजपा को घेरा/ जो पागल हो गया हो उसको इलाज की जरूरत है/ फूलचंद मिश्रा


पट्टी/ विधानसभा चुनाव में आरोप प्रत्यारोप लगते रहते हैं लेकिन पट्टी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बसपा प्रत्याशी को पागल करार देते हुए कहा की चुनाव के बाद इनका इलाज करवाने की जरूरत है।इस बयान पर बसपा प्रत्याशी ने पलटवार करते हुए कहा कि जो खुद ही इस बार के चुनाव में पागल हो जाए उसे इलाज की जरूरत है।हार का डर इसी बात का सबूत है कि पट्टी की जनता जनार्दन ने परिवर्तन के लिए पूरी तरह से तैयार खड़ी है। जिस पार्टी का प्रत्याशी पढ़ा-लिखा हो और वह दूसरे प्रत्याशी के ऊपर अभद्र टिप्पणी करें इससे यही साबित होता है कि जनता ने इनको सिरे से नकार दिया है। पट्टी में परिवर्तन होकर रहेगा जिसका बिगुल बज चुका है चाहे जितना जोर लगा लो सबसे आगे बसपा ही होगी। ब्राह्मण समाज का 60 से 65 प्रतिशत मत बसपा को मिल रहा है।मूल वोटरों को लुभाने वाले लोगों को मुंह की खानी पड गई है। भाजपा सरकार में लोगों का उत्पीड़न आज भी याद है जो पट्टी विधानसभा क्षेत्र की देव तुल्य लोगों को दिख रहा है। बसपा प्रत्याशी फूलचंद मिश्रा ने पट्टी विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने का दावा किया है। बसपा की जीत पट्टी की जीत होगी शानदार प्रदर्शन के साथ ब्राह्मण समाज दलित समाज के साथ अन्य समाज का जो सहयोग और समर्थन मिल रहा है यह विरोधियों के गले नहीं उतर रही है।