जनपद पंचायत वाड्रफनगर मे आज सरपंच संघ का बैठक संपन* 

*
*वाड्रफनगर* :-- जनपद पंचायत वाड्रफनगर अन्तर्गत सरपंच संघ का बैठक का आयोजन जनपद सभा कक्ष में श्रीमती *देवीसोनम सिंह* सरपंच संघ की अध्यक्षता व जिलाध्यक्ष सरपंच संघ आदरणीय *राजकुमार मुरुम* जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। बैठक में यूनिसेफ NGO से अधिकृत ट्रेनर *जासूआ* जी के द्वारा *CG पंच* के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे *सुपोषण, टीकाकरण,बच्चो के विकास* के हित की योजना व *अन्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओ* के बारे में जानकारी दिया गया। उपस्थित प्रतिभागी सरपंच व उनके साथी को एक- एक नग जवाहर कोट व टी शर्ट दिया गया। जिला अध्यक्ष की उपस्तिथि में *15 वा वित्त योजना* का भारत सरकार के गाइड लाइन के आधार पर कार्य करने जिसमे *रनिंग वॉटर* को विशेष प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने, *महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत 60 अनुपात मजदूरी व 40 अनुपात* में *मटेरियल कार्य* की मांग पत्र जनपद व जिला मुख्यकार्यपालन अधिकारी जी के नाम पर सहमति बनी।सरपंचों से जिला अध्यक्ष जी का वाद संवाद हुआ। वाड्रफनगर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना से 40 % अनुपात में मटेरियल कार्य की मांग सभी सरपंचों की ओर से किया गया। *DSCप्रशिक्षण* ,*निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शासन की योजनाओं का ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण* कराने जिला प्रशासन से मांग किया गया। जिला अध्यक्ष जी का माननीय कलेक्टर महोदय जी से मोबाइल से मीटिंग हॉल में कई विषय की समस्या को लेकर वार्तालाप हुआ। कई विषय पर सहमति बनी व जिला विषय पर प्रशासन के द्वारा मांग नहीं मानने पर जिला कलेक्टर व जिला पंचायत कार्यालय का घेराव कर मांग करने पर सहमति बनी।सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष जी ने वाड्रफनगर सरपंच संघ को संगठित रहने के लिए एकजुट रहने, के अलावा जनहित में जनता के बीच रहकर उनके सुख दुख में शामिल रहने होने को कहा गया। संगठन के सचिव हीराचंद सिंह के द्वारा भी संगठन को मजबूत करने हेतु उचित सुझाव व आभार प्रकट किए। सरपंचों से प्राप्त सुझाव में कर्मचारी, अधिकारी के द्वारा जनप्रतिनिधियों से गलत व्यवहार करने, किसी कार्य को मौखिक जबरन दबाव देकर कार्य कराने, कार्य के बदले पर्सेंट मांगने, सरपंचों के गांव विकास कार्य पर बाधित अधिकारी व कर्मचारियों पर संघ के पास शिकायत प्राप्त होने पर उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही कराने के लिए सरपंचों को व संघ को एकजुट रहने को कहा गया। आज का बैठक का संचालन सरपंच संघ अध्यक्ष के प्रतिनिधि *रामदेव जगते* के द्वारा किया गया। सरपंच संघ के अध्यक्ष देवी सोनम सिंह जी के द्वारा आज के बैठक में शामिल होने के लिए संघ के पदाधिकारी व जनपद क्षेत्र से आए सरपंचों का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में सरपंच संघ के पदाधिकारी व जनपद क्षेत्र के कई सरपंच गण उपस्थित रहे।