महिला सिपाही की हत्या मे तहसीलदार रानीगंज गिरफ्तार अमिट

� जनपद प्रतापगढ के रानीगंज तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव को लखनऊ पुलिस, महिला कांस्टेबल रुचि सिंह का लखनऊ की हत्या के सिल सिले �में गिरफ्तार किया ।बताया जाता है कि महिला कांस्टेबल रुचि सिंह से तहसीलदार � पद्मेश श्रीवास्तव का प्रेम संबंध चल रहा था जब शादी के लिए दबाव बनाने लगे तो उसे �रास्ते से हटाने के लिए 1 सप्ताह पूर्व हत्या करके उसका शव नाले में फेंक दिया था शनिवार को उसका शव पीजीआई नाले के पास उतराया �हुआ दिखाई दिया पहचान के बाद पता चला कि यह महिला कांस्टेबल रुचि सिंह का है । पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल में जुटी तो सर्विलांस के जरिए पता चला कि तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव से होती �लगातार बात चीत होती थी । लखनऊ पुलिस ने रानीगंज से तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए पुलिस लखनऊ ले गई।