दो अलग-अलग वाहनों में टक्कर से दो बाइक चालक की मौके पर मौत

वाड्रफनगर :-- आज शासन प्रशासन ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक गांव में अनेक प्रकार से जागरूक किया गया है पुलिस प्रशासन के द्वारा हेलमेट लगाने के लिए चलानी करवा ही भी समय-समय पर किया जाता है और हेलमेट भी वितरण किया गया है कि लोग देखकर और जागरूक होंगे परंतु अगर हेलमेट लगाते तो एक्सीडेंट होने से मौत नहीं होता परंतु लापरवाही से हेलमेट नहीं लगाने पर एक्सीडेंट होने पर मौके पर ही मौत की नींद सो जाते हैं और इतना होने के बाद भी लोग बिना हेलमेट लगाए सफर करते हुए अपने मंजिल को पहुंच जाते हैं पुलिस प्रशासन और यातायात विभाग के द्वारा बाइक एक्सीडेंट को रोकने के लिए प्रत्येक दिन जांच कर कर चलानी करवाई किया जाना चाहिए और जिससे लोगों में हेलमेट लगाने के प्रति भय बना रहे। ऐसा ही मामला छ्तीसगढ़ के जिला बलरामपुर रामानुजगंज के ब्लाक वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत रजखेता के अंबिकापुर बनारस मुख्य मार्ग पोर्न लगभग 4:00 और 5:00 के बीच में पहला एक्सीडेंट बाइक और टैंकर दूसरा पिकअप और बाइक में भिड़ंत होने से मृतक ललित निवासी डौरा कोटसरी निवासी बताया जा रहा है । रजखेता मौके पर मौत हो गया है ।दुसरा मामला टैकर और बाईक से भीड़त जिसमे भगवानपुर केनापारा निवासी विनोद पटेल की रजखेता मोड़ मे एक्सीडेंट होने से मौके पर ही मौत हो गया है