गरीबों को मिलेगी सौगात,भूमि पूजन सम्पन्न हुआ -

बहराइच - पिछले एक दशक से भी अधिक समय से गौ वंश की सेवा में कार्यरत समाजिक संगठन अग्रवाल सभा। समय-समय पर समाज सेवा के काम करता रहता है लेकिन अब उसने गरीबों को मामूली शुल्क में इलाज करने का बीड़ा उठाया है जिसके भवन निर्माण हेतु भूमि का पूजन धार्मिक रीति रिवाज से सम्पन्न हुआ।
गुल्लाबीर मन्दिर के सामने गौशाला के पीछे अग्रवाल समाज के काफी लोंगों की मौजूदगी में भवन की नींव रखी गई। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अनिल केडिया ने इस अवसर पर अस्पताल निर्माण में सहयोग के लिए 5 लाख की धनराशि दान देने की घोषणा की। भवन की शुरूआत में ही समाज द्वारा दिए गए चंदे से 40 लाख रुपए इकट्ठा हो गए हैं।
सभा के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल केडिया ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि यह कार्य एक वर्ष में शुरू हो जाए व इसमें 4-5 डॉक्टरों की ओपीडी चलने लगे। उन्होंने यह भी बताया कि इसमें एक ब्लड बैंक खोलने की भी योजना हैं।
वहीं अग्रवाल समाज के मीडिया प्रभारी नितिन बन्सल ने बताया कि हम लोंगो को इसे एक ऐसे सेंटर के रूप में विकसित करना है जहाँ गरीब मरीज़ो का पूरा इलाज काफी कम पैसों में हो सके।
आपको बताते चले कि अग्रवाल समाज पर्यावरण को बेहतर बनाने के क्षेत्र में भी कार्य कर रहा है और उसने अपने नए प्रोजेक्ट के भूमि पूजन के अवसर पर बाउन्ड्री के चारो तरफ पेड़ लगाने की शरुआत भी कर दी है।
इस कार्यक्रम में शीतल प्रसाद अग्रवाल,आदर्श अग्रवाल,डॉक्टर अनिल केडिया अध्यक्ष,अमित अग्रवाल सचिव,गौरी शंकर भनीरामका,रवि कोठारी, रामानंद अग्रवाल,डॉ रीना केडिया,चेतना अग्रवाल, नितिन बंसल मीडिया प्रभारी,पंकज बंसल मीडिया प्रभारी,अजय डोलिया,सुशील डोलिया, मुरारी �लाल अग्रवाल, आलोक अग्रवाल,आशीष कंसल,सचिन अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।