कक्षा 12वीं की छात्रा ने मिट्टी तेल छिड़क  कर अपने घर में कर ली आत्मदाह मौत

बलरामपुर :-- कक्षा 12वीं की छात्रा को ऐसा क्या हो गया कि स्वयं के द्वारा आत्मदाह करने अपने ही घर में घर का दरवाजा बंद करना पड़ा या कौन सा मजबूरी, आत्म ग्लानि हो गई की युक्ति को अपने ही हाथों से अपना जीवन लीला समाप्त करना पड़ा क्या मृतिका को अपने पीछे माता पिता भाई बहन को भी छोड़कर स्वर्ग पधार गई छात्रा के द्वारा ऐसा करने पर पूरे परिवार में मातम छा गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। अभी उसे घर में बड़ी बहन की विवाह होने वाली थी यह मामला छत्तीसगढ़ की बलरामपुर रामानुजगंज जिले के चौकी बलंगी क्षेत्र अंतर्गत कक्षा 12 वीं की छात्रा अज्ञात कारणों ने मिट्टी तेल छिड़क आत्मदाह कर ली। घटना की सूचना पर बलंगी चौकी प्रभारी अब्दुल मुनाफ, सत्यदेव सांडिया, अनिल पटेल, अवधेश कुशवाहा, अरविंद सिंह, महिला आरक्षक हीरामनी, रोशन लाल मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा बनाकर । युवती ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसे लेकर स्वजन भी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं हैं। बताया जा रहा है कि मृतिका शिवमती विश्वकर्मा पिता जयश्री विश्वकर्मा 18 वर्ष शुक्रवार की दोपहर घर के अंदर का दरवाजा बंद कर खुद पर मिट्टीतेल डालकर आग लगा ली जब घर से धुंआ निकलने लगा मिट्टी तेल की गंधक आने लगी और चिल्लाने की आवाज आई हो बड़ी बहन और परिजनों द्वारा खपड़ा उजाड़ कर घर में प्रवेश किया उस समय आग में जलने से मौत हो चुकी थी। जलने की सूचना चौकी बलंगी में दी गई चौकी प्रभारी सहित अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर शव परिक्षण के लिए रघुनाथ नगर हॉस्पिटल भेज दिया गया था पोस्टमार्टम उपरांत युवती के शव को परिजनो को सौंप दिया गया है।

.