वन विभाग व पुलिस की मिलीभगत से काटे जा रहे हरे दर्जनों पेड़ शिकायत के बाद भी नहीं होती कार्यवाही ठेकेदारों के हौसले बुलंद

रानीगंज वन विभाग एवं पुलिस तथा ठेकेदारों की मिलीभगत से हरे पेड़ों की कटाई जोरों पर चल रही है शिकायत के बाद भी नहीं की गई कार्यवाही।वन रेंज रानीगंज के अंतर्गत वन कर्मी व ठेकेदारों के हाथ में हरे पेड़ों की कटाई का टेंडर दे दिया गया हो ऐसा प्रतीत हो रहा है ।इसी तरह एक मामला विकासखंड शिवगढ़ के मऊ रामपुर आधार गंज में हरे भरे हुए आम के दर्जनों पेड़ काटे जा रहे हैं कार्यवाही ना किए जाने से ठेकेदारों के हौसले बुलंद हैं जिसको लेकर आम जनमानस में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि क्या वन विभाग रानीगंज क्षेत्र को रेगिस्तान बनाने का जिम्मा उठा लिया है शिकायत के नाम पर क्षेत्रीय वन कर्मी जांच करने का पल्ला झाड़ कर बगल हो जाते हैं इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी रानीगंज अनिल शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।