भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं निवर्तमान कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने किया नामांकन


पट्टी विधानसभा से लगातार चार बार जीते हुए विधायक एवं उत्तर प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह शुक्रवार को दोपहर अपना पर्चा दाखिल करने जिला मुख्यालय अफीम कोठी पहुंचे वहां लगे सुरक्षाकर्मियों ने इनके प्रस्तावों को रोक लिया जिस पर मंत्री भड़क उठे और कहे की जब प्रस्तावक ही नहीं जाएगा किसके साथ पर्चा दाखिल करेगे इस पर आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने अपनी गलती को सुधारते हुए उनके साथ जाने दिया। इसके बाद नामांकन कक्ष में पहुंचकर राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने अपना पर्चा दाखिल किया समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला ।