सी जी 15 एसी 5545 फिजा कम्पनी 14 चक्का ट्रक  मे गौ परिवहन कौ गौ सेवको के द्वारा पकड़ा गया

प्रतापपुर :--सुरजपुर जिले के मवेशी तरस्कर अभी भी सक्रिय है छत्तीसगढ़ शासन और प्रशासन के द्वारा लापरवाही देखने को मिल रही है छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा पशु तस्करी पर लगाम लगाएगी लगाया गया है परंतु अधिकारियों की मिलीभगत से कटिंग के लिए पार किया जा रहा है और उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है यह पशु अन्य थाना चौकी पार करके आ चुके हैं चौकी रेवटी में गौ सेवको के द्वारा एक ट्रक मे मवेशी पकड़ा गया है रेवटी चौकी प्रभारी के द्वारा ट्रक मे 20 भैसे भरे है कार्यवाही की जा रही है ।