अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर की निष्क्रियता से छः घंटे सड़क रहा जाम नहीं करा पाई आवागमन बहाल। जब पहुंचे अधीक्षण अभियंता तब खुला सड़क। अम्बिकापुर :--बलरामपुर रामानुजगंज के लास्ट सीमा सुरज

। अम्बिकापुर :-- सुरजपुर के धोन्धा मे खस्ताहाल सड़क वह धूल से परेशान होकर बनारस मुख्य मार्ग पर क्षेत्र के लोग आज सुबह 10:00 बजे से ही जाम कर रखा था। अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर तो समय से जाम स्थल पर पहुंच गई थी। लेकिन उनकी समझाइश लोगों को समझाने का तरीका वहां की जनता को नहीं भाया ।लास्ट में अनुविभागीय अधिकारी हार मान कर 4 से 5 घंटे सड़क जाम स्थल पर हार मान कर बैठी रही ।अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर को जब वहां की जनता लिखित में आश्वासन मांग रही थी तब अनुविभागीय अधिकारी को पता नहीं कहां का दबाव रहा कि ओ लिखित देने से मुकर रही थी। O6 घंटा गुजर जाने के बाद जब पीडब्ल्यूडी के अधिकारी पहुंचे और एक लिखित आश्वासन में जाम खुल गया ऐसे में ऐसा प्रतीत हुआ की तहसील प्रतापपुर के अनुविभागीय अधिकारी छोटे से आश्वासन को देने में मुकर रही थी। कहीं ना कहीं O6 घंटा सड़क जाम रहा इसका जिम्मेदा कौन है। जबकि वहां अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर उपस्थित रहे। में कांग्रे