मानपुर में हुए डकैती प्रकरण का खुलासा, घटना को अंजाम देने वाले पूर्व नक्सल अपराधी और हत्या के अपराधी शामिल

बलरामपुर रामानुजगंज :-- दिनांक 13.01.2022 के कमलेश गुप्ता पिता रविन्द्र गुप्ता, निवासी मानपुर के द्वारा जरिये मोबाईल से सूचना दिया गया कि दिनांक 12.01.2022 के रात्रि करीब 09-10 बजे 5-6 अज्ञात नकाब पोश बदूकधारी व्यक्ति आये और जान से मारने की धमकी देकर घर मे रखे सोना-चांदी व नगदी रकम 2,20,000 रुपये डकैती कर ले गये, कि सूचना मिलने पर थाना प्रभारी, चलगली उनि सुनील तिवारी हमराह स्टाफ के घटना स्थल ग्राम मानपुर पहुंचकर मौके पर प्रार्थी कमलेश गुप्ता से पूछताछ कर देहाती नालसी पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत प्रकरण में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु स्वयं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री रामकृष्ण साहू अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मौके का मुआयना किया गया तथा घटना कारित करने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक की अध्यक्षता में श्री प्रशांत कतलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर श्री अनिल कुमार विश्वकर्मा, एसडीओपी रामानुजगंज श्री एन. के. सूर्यवंशी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री जितेन्द्र खूटे नेतृत्व में थाना प्रभारी चलगली उनि सुनील तिवारी, थाना प्रभारी त्रिकुण्डा उनि सतीश सहारे, चौकी प्रभारी वाड्रफनगर उनि श्री विनोद पासवान, चौकी प्रभारी विजयनगर उनि श्री धीरेन्द्र बंजारे एवं अन्य पुलिस अधिकरियों एवं कर्मचारियों की पृथक-पुथक टीम गठित कर आरोपियो का पता तलाश हेतु सभी टीमो को अलग-अलग रणनीतियों पर काम करते हुये अलग-अलग टास्क दिये गये। दिनांक 27.01.2022 के प्रातः मुखबिर की सूचना मिलने पर कि कुछ संदेही व्यक्ति 5-6 की संख्या में गोवर्धनपुर पहाड़ी याना त्रिकुण्डा क्षेत्र में आग जलाकर ताप रहे हैं, कि सूचना पर गठित टीम के द्वारा गोवर्धनपुर जंगल की घेराबंदीकर संदेही व्यक्तियों को पकड़ा गय पकड़ गए आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम 1. प्रवीण खेस्स उर्फ नेपाली पिता आनंद, उम्र 36 वर्ष, साकिन ढोढा केसरा, थाना लखनपुर जिला सरगुजा 2. संजय चक्रधारी पिता बसंतलाल चक्रधारी, उम्र 29 वर्ष, साकिन राजापुर, खालपारा, थाना सीतापुर 3. लालबाबु उर्फ सोनु उर्फ उमाशंकर चक्रधारी पिता बाबुलाल चक्रधारी उम्र 23 वर्ष, साकिन चरचा खवत, जमनीपारा, थाना चरचा जिला कोरिया 4. रामबरत अगरिया पिता शिवप्रसाद अगरिया, उम्र 28 वर्ष, साकिन गोवर्धनपुर, थाना त्रिकुण्डा, जिला बलरामपुर 5. सुन्दरलाल साहू पिता रामगोपाल साहू, उम्र 32 वर्ष साकिन चोंगा, याना चांदनीबिहारपुर, जिला सुरजपुर 6. मुखलाल यादव पिता रामअवतार, उम्र 34 वर्ष, साकिन बिलयतीखैर, थाना चिनिया, जिला गढ़वा, झारखण्ड का होना बताये। सभी अलग-अलग जगह के होने से संदेह होने पर पुछताछ हेतू चौकी वाड्रफनगर लाया गया। जहां कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने अपने मेमोरेण्डम कथन में घटना दिनांक को विष्णु गुप्ता, निवासी बनापति पुलिस चौकी विजयनगर एवं आगरसाय निवासी पलगी थाना त्रिकुण्डा की अगुवाई में घटना को अंजाम देना बताये एवं घटना मे प्रयुक्त हथियार 02 नग 315 बोर सिंगल बैरल, एक डण्डा तथा 01 नग टांगी एवं लूट किये गये नगदी रकम मे से 5000 रुपये पेश किये है।

उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक, श्री प्रशांत कतलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर श्री अनिल कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, रामानुजगंज श्री एन. के. सूर्यवंशी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री जितेन्द्र खूटे, उनि तिनोद पासवान, चौकी प्रभारी वाड्रफनगर, उनि धीरेन्द्र बंजारे, चौकी प्रभारी विजयनगर, उनि सतीश सहारे, थाना प्रभारी त्रिकुण्डा, थाना प्रभारी चलगली उनि सुनिल तिवारी, आर. 335 अंकित जायसवाल आर. 954 कृष्णा मरकाम, आर. 1120 जुगेश जायसवाल, आर. 755 संतोष गुप्ता, आर. 1136 अभिषेक पटेल, आर.1085 आकाश तिवारी आर. 607 शिव पटेल, आर. 1079 शिवपुजन सिंह, आर. 1039 अनुज जायसवाल, आर. 559 ओमप्रकाश कुर्रे आर. 677 जगरनाथ केराम आर. 689 मनबोध मरकाम एवं सायबर सेल बलरामपुर से आर. 471 अमित निकुज, आर. 38 मंगल सिंह, आर. 888 राजकमल सैनी, आर. 718 प्रदीप साना का अहम योगदान रहा।अपराधियों का विस्तृत विवरण:

1. प्रवीण खेस उर्फ नेपाली पिता आनंद उम्र 36 वर्ष साकिन ढोढा केसरा थाना लखनपुर जिला सरगुजा :- पूर्व में जे. जे. एम. पी. का ऐरिया कमाण्डर, पूर्व में नक्सली प्रकरण में जेल निरुद्ध, थाना चांदो के प्रकरण क्र. मे लेवी वसूली के अपराध में शामिल रहा है एवं जेल निरूद्ध रहा है।

2. संजय चक्रधारी पिता बसंतलाल चक्रधारी उम्र 29 वर्ष साकिन राजापुर खालपारा

थाना सीतापुर - हत्या के आरोप में जेल पूर्व में जेल में निरुद्ध रहा है।

3. लालबाबू उर्फ सोनू उर्फ उमाशंकर चक्रधारी पिता बाबुलाल चक्रधारी उम्र 23 वर्ष साकिन चरचा खरवत जमनीपारा, थाना चरचा, जिला कोरिया :- कालरी ऐरिया चरचा में विभिन्न चोरी के प्रकरणो में शामिल रहा है।

4. रामबरत अगरिया पिता शिवप्रसाद अगरिया उम्र 28 वर्ष साकिन गोवर्धनपुर थाना

त्रिकुण्डा जिला बलरामपुर: बलात्कार एवं अपहरण के मामले में थाना त्रिकुण्डा के

अपराध में जेल में निरुद्ध रहा है।

5: सुन्दरलाल साहू पिता रामगोपाल साहू उम्र 32 वर्ष साकिन चोंगा थाना

चांदनी बिहारपुर जिला सुरजपुर हत्या के आरोप में पूर्व में जेल में निरुद्ध रहा है। 6. मुखलाल यादव पिता रामअवतार उम्र 34 वर्ष साकिन बिलयतीखैर याना चिनिया जिला गढ़वा झारखण्ड पूर्व में नक्सल प्रकरण में गढ़वा जेल में निरुद्ध रहा है।