सिन्धु शक्ति के अध्यक्ष मनोज डेंगवानी के प्रयासों से शुरू हुई गौसेवा का बेमिसाल एक वर्ष पूरा हुआ।

​​​​​​राकेश डेंगवानी/रायपुर : हिन्दू धर्म के अनुसार गौ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। गाय को पालने से घर में शांति मिलती है तथा भगवान श्री कृष्ण व लक्ष्मी माता का सीधे आशीर्वाद मिलता है। सिंधुशक्ति संस्था द्वारा बीते एक वर्ष से रायपुर क्षेत्र में गौमाता को रोटियां खिलाई जाती है, आम गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिये कहीं ना कहीं भोजन के भंडारे आयोजित किये जाते है, लेकिन पशु-प्राणी जगत पर कोई ध्यान नहीं दे पाता है, इसलिए संस्था ने तय किया यह वास्तविक जरूरतमंद तो यह पशु और प्राणी जगत है जिनकी भूख का एहसास आमतौर पर इंसान नहीं कर पाता इसलिए संस्था ने यह सेवा शुरू की,सेवा सिंधुशक्ति के अध्यक्ष मनोज डेंगवानी के प्रयासों से शुरू हुई, जिसमें रवि तेजवानी, लक्की रोहरा, विपुल गोविंदानी, मयूर पारवानी, पंकज पंजवानी, विकास मोटवानी , शंकर मोटवानी, नीरज राठौर, अजय धनवानी अपनी सेवायें निरंतर दे रहे है। विगत दिनों हरिद्वार से संत स्वामी गंगा दास जी रायपुर प्रवास पर आये, उन्हें बताया गया सिंधुशक्ति संस्था द्वारा विगत एक वर्ष से की जा रही गौसेवा की जानकारी दी और साथ में गौमाता को रोटियां खिलाने के लिये भी आग्रह किया, जहां पर उन्हें यह बताया गया कि संस्था की यह सेवा प्रतिदिन नियमित तौर पर की जा रही है। जिसके अंतर्गत गौ माता को रोज रात में रोटियां और गुड़ खिलाया जाता हैं। स्वामी जी और माता जी ने अपने हाथों से गौमाता को रोटियां अर्पित की और इस कार्य की उन्होंने काफी सराहना भी की, साथ ही यह सेवा लोगों को काफी प्रेरित भी कर रही है , जिससे लोग प्राणी जगत को भोजन करवाने के प्रयास भी कर रहे है