क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बीडीओ को आठ सूत्रीय सौंपा ज्ञापन अपने अधिकारों में बढ़ोतरी किया मांग,

*क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बीडीओ को आठ सूत्रीय सौंपा ज्ञापन
अपने अधिकारों में बढ़ोतरी किया मांग,


सलोन / रायबरेली। इन दिनों क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी अपनी आवाज को बुलंद कर दिया है जिससे गुरुवार को सलोन ब्लाक परिसर में दिन भर काफी गहमागहमी का माहौल रहा सुबह से ही 35 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने आपस में बैठक किया और बैठक के बाद खंड विकास अधिकारी सलोन को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंप अपने अधिकार क्षेत्र में बढ़ोतरी की मांग किया क्षेत्र पंचायत सदस्य धनंजय सिंह भदोरिया कालू जलालपुर ने बताया कि हम लोगों को मनरेगा में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की जाए, कोटेदारों द्वारा बांटे जाने वाला राशन क्षेत्र पंचायत की निगरानी में होना चाहिए, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विकास कराने हेतु कम से कम 10 लाख सालाना विकास निधि मिलना चाहिए, क्षेत्र पंचायत सदस्यों का फोन ग्राम विकास अधिकारी नहीं उठाते हैं उनको आदेशित किया जाए कि जिस प्रकार प्रधान से मिलकर कार्य करते हैं वैसा ही व्यवहार क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ भी किया जाए, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी पंचायत का प्रस्ताव पास करने की सहभागिता सुनिश्चित की जाए व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के क्षेत्र में पेयजल और लाइट की बहुत बड़ी समस्या है ऐसे कोई व्यवस्था बनाई जाए कि क्षेत्र पंचायत उसका निस्तारण करा सके तथा यदि मांग उठाया कि क्षेत्र पंचायत द्वारा विकास कार्यों की कार्य योजना जो भी बनाई जाए वह सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में बनाई जाए इन आठों मांगों का ज्ञापन बीडीओ को सौंपने के बाद पत्रकारों को भी नया साल आने के पूर्व डायरी व पेन देकर सम्मानित किया, इस दौरान कार्यक्रम का नेतृत्व रणंजय सिंह भदौरिया द्वारा किया गया,