प्रधानाध्यपक और शिक्षक स्कूल की कुर्सी में सोते मिले और बच्चे अपनी खेल व मस्ती में नजर आए

प्रधानाध्यपक और शिक्षक स्कूल की कुर्सी में सोते मिले और बच्चे अपनी खेल व मस्ती में नजर आए

सरकार भले ही शिक्षा व्यवस्था सुधराने के लिए लाख प्रयास कर रही हो, लेकिन शिक्षकों के सहयोग के बिना यह प्रयास अधूरा है। मंगलवार को सतना जिले के समीप कुड़िया शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक सोमनाथ कक्षा में सोते पाए गए।वही प्रधानाध्यापक अंजू मिश्रा भी कार्यालय में गहरी नींद लेती मिलीं।जब पत्रकार के फोटो खींचने पर वह हड़बड़ा कर उठे और कहने लगे कि बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते आंख लग गई थी। तो वही प्रधानाध्यापक ने कहा कि मेरा सिर दर्द करने लगा था। इसके बाद आंख लग गई। क्लास में सोने की फोटो सोशल मीडिया में वायरल होंने के बाद संबंधित अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करने में शिक्षा विभाग कोई भी ढिलाई नहीं बरतेगा।