गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा राजौरी गार्डन में खुलेगी बिना किसी लाभ के दवा की दुकान

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा राजौरी गार्डन में खुलेगी बिना किसी लाभ के दवा की दुकान

👉 जनवरी से कैंसर रोगियों को प्रतिदिन 10,000 रुपये की दवा मुफ्त मिलेगी

नई दिल्ली 13 दिसंबर (मनप्रीत सिंह खालसा):- गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा राजौरी गार्डन एक दवा की दुकान खोलने जा रहा है, जिसका उद्घाटन 16 दिसंबर की शाम को होगा। यह जानकारी गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष राजौरी गार्डन हरमनजीत सिंह ने आज नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान साझा की। यह भी बताया गया कि जनवरी से कैंसर रोगियों को प्रतिदिन 10 हजार रुपये की दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।
श्री हरमनजीत सिंह ने कहा कि गुरु नानक की शिक्षा भूखे को भोजन देना, बीमारों को ठीक करना, बच्चों को शिक्षित करना था, लेकिन आज हमारी समितियां इन सभी की अनदेखी कर रही हैं और केवल अपने राजनीतिक हितों का पीछा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इसी के चलते हमारी समिति ने संगत को बिना किसी लाभ के दवाइयां उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है । गुरुद्वारा सिंह सभा बलजिंदर सिंह जिंदू के सहयोग से इस काम को अंजाम देगी, जो पहले से ही गुरु नानक मोदीखाना चला रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता तेजिंदर सिंह गोवा, अवनीत कौर भाटिया आदि के साथ गुरुद्वारा साहिब की पूरी समिति भी इस काम में शामिल होगी।