बेल्ट और डंडे से युवक को पीटकर सोशल मीडिया में वीडियो किय वायरल बताया

बेल्ट और डंडे से युवक को पीटकर सोशल मीडिया में वीडियो किय वायरल बताया

इन दिनों मारपीट कर मोबाइल में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर मारपीट की घटना को वायरल करने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है । इस क्रेज की वजह से रोजाना मारपीट की घटनाएं हो रही हैं, सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो के अधिकांश पीड़ित पुलिस के पास शिकायत लेकर नहीं जा रहे

कल अमरपाटन थाना क्षेत्र में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ । इस मामले में पुलिस ने शिकायत न मिलने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया । जानकारी के मुताबिक शनिवार को सोशल मीडिया में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ वीडियो में दो युवक बेल्ट और डंडे से एक युवक को पीट रहे हैं । युवक की सरेराह की जा रही पिटाई का वीडियो मोबाइल के जरिए बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया । मीडिया में वायरल वीडियो अमरपाटन थाना क्षेत्र के मैहर रोड की बताई गई है । कहा जा रहा है कि वायरल वीडियो में जिस युवक को पीटा रहा उस पर मारपीट करने वाले युवकों ने छेड़खानी का आरोप लगाया था । इस मामले में अमरपाटन पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया में वायरल हुए मारपीट के वीडियो का मामला संज्ञान में आया है लेकिन अब तक पीड़ित युवक के द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है ।