बिलासपुर होटल ग्रैंड अम्बा मारपीट मामले में नया मोड़,पंजाबी समाज,व्यापारी गण मिले आईजी डांगी से.......

बिलासपुर:-मंगलवार को ग्रेण्ड अम्बा होटल में संचालक और बारातियों के बीच हुए मारपीट की घटना अब तूल पकड़ने लगा है। मंगलवार सिविल लाइन थाने में मची गहमागहमी के बाद बुधवार को मामले में बिलासपुर होटल एंव रेस्टोरेंट एसोसिएशन और शहर के व्यवसायी गण एकजुट हो गए है। जिन्होंने मामले दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी को ज्ञापन सौंपा है। यही नही इनके समर्थन में पंजाबी समाज के पदाधिकारियों ने भी अपनी सहमति दर्ज कराई है।इस दौरान होटल संचालक अशोक टुटेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार होटल के एक्सीट पार्किंग पाईट में गाड़ी क्रमांक सीजी 13 यु एफ 2949 को खड़ी करने पर वैले पार्किंग के ड्राईवर द्वारा चांबी मांगी और गाड़ी को साईड में रखने की बात कही गई जिसका बराती द्वारा विरोध किया कर रेसेप्शन में कार्यरत स्टाफ के साथ गाली गलौच कर धमकी दी गई। जिसपर मौके पर उपस्थित होटल संचालक अशोक टुटेजा द्वारा मामले को शांत कराने की कोशिश की गई। जिसपर नशे में धुत बारातियों ने होटल में तोड़ फोड़ , गाली गलौच कर अशोक टुटेजा और उनके स्टाफ के साथ मारपीट कर नगद 10 हजार रुपये और सोने की चैन छीना गया और जान से मारने की धमकी दी गई।


जिसकी सीसीटीवी फुटेज उन्होंने सिविल लाइन पुलिस को सुपर्द कर दिया है। उक्त घटना को बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी ने सभी तथ्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही के आश्वासन दिए है। इधर आईजी के आश्वासन मिलने के बाद ज्ञापन देने पहुँचे बिलासपुर होटल एंव रेस्टोरेंट एसोसिएशन के सदस्यों ने राहत की सांस ली है।

वही नगर में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है,इस घटना ने बहुत सारे सवाल खड़े कर दिए हैं?क्या पुलिस विभाग की लापरवाही से तनाव बढ़ा?कही यह सोची समझी राजनीतिक साजिश तो नही ? कुछ दिनों पूर्व कवर्धा में भी पुलिस विभाग द्वारा कुछ इसी तरह निष्पक्ष कार्यवाही न करते हुवे मामले को तूल दे दिया गया था,जिससे साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हुआ था,सवाल शांतिप्रिय बिलासपुर को अशांत बनाने का? बहरहाल मामले में पुलिसिया कार्यवाही पर सभी की निगाहें टिकी है,क्या शांति व्यवस्था को न संभाल पाने पर किस अधिकारी पर गाज गिरेगी।