प्रधान,पूर्व प्रधान व कोटेदारों के साथ आयोजित हुई बैठक

आगामी विधानसभा चुनाव शांति पूर्ण तरीक़े से संपन्न कराने के दिये निर्देश

पूरनपुर/पीलीभीत।पुलिस अधीक्षक पीलीभीत दिनेश कुमार पी के निर्देशानुसार सेहरामऊ उत्तरी थाना परिसर में थाना क्षेत्र के वर्तमान ग्राम प्रधान व पूर्व प्रधान एवं कोटेदारों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने विधानसभा चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थानाध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा चुनाव नजदीक है। क्षेत्र में विधानसभा चुनाव शांति सौहार्द पूर्ण तरीके से संपन्न होना चाहिए। थाना अध्यक्ष ने मीटिंग करते हुए बताया। विधानसभा चुनाव से पहले हर ग्राम पंचायत में एक मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मतदेय स्थल को चेक किया जाएगा। व चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के दिशा निर्देश दिए जाएंगे। इसी के साथ मीटिंग में बताया गया कि किसी पंचायत में कोई ऐसा चुनाव बूथ तो नहीं ,है जहां पर भीड़ ज्यादा होती हो और बूथों की संख्या कम हो या मतदेय स्थल पर जगह कम हो। अगर किसी मतदान स्थल पर ऐसी समस्या है तो तत्काल एसडीएम को सूचित करें।शस्त्र लाइससों को लोग आचार संहिता लगने से पहले जमा कर दें। अवैध कच्ची शराब बनाई जा रही है तो उसकी सूचना तत्काल थाने पर दें। ऐसी स्थिति होने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ बताया कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जाएगा वैसे वैसे ही चुनाव के उम्मीदवार व प्रत्याशियों के नजदीकी लोग आपके पास आते जाते रहेंगे यदि कोई भी आपसे जबरदस्ती वोट डलवाने का प्रयास कर रहा है तो तत्काल उसकी सूचना थाने पर दें। जिसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ क्षेत्र में अगर कोई अवैध तरीके से शस्त्र असलाह तमंचे अपने पास रखता है तो उसकी भी सूचना थाने पर दें जिसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। मीटिंग में थाना अध्यक्ष योगेश कुमार ने ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा की क्षेत्र में पुलिस गश्त तो रहती ही है। कोहरा का समय आ गया है और प्रधान गांव का जिम्मेदार व्यक्ति होता है इसलिए सभी प्रधान अपने-अपने पंचायत में रात्रि में दो-चार लोगों के साथ गश्त लगवाते रहे जिससे गांव ब क्षेत्र में कोई चोरी आदि जैसी घटना घटित ना हो। इसी के साथ महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा हेतु सभी को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। सभी को बताया कि सभी अभिभावक अपने अपने बच्चों को स्कूल भेजते समय अपने अपने बच्चों की सभी लोग निगरानी रखें। इसी के साथ थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति ज्यादा रुपए की धनराशि लेकर कहीं जा रहा है।तो सबसे पहले इसकी सूचना थाने पर दे जिससे उसकी सुरक्षा के लिए थाने का एक सिपाही दिया जाएगा। जिससे आपके साथ कोई अनहोनी की घटना ना हो सके। आयोजित मीटिंग में थाना अध्यक्ष योगेश कुमार उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह राणा सहित क्षेत्र के तमाम वर्तमान ग्राम प्रधान पूर्व प्रधान व कोटेदार लोग मौजूद रहे।