चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में CBI की रेड.... छत्तीसगढ़ के इस जिले में पहुंची सीबीआई की टीम....आइए जानते हैं क्या क्या किया जब्त....और देश के 77 जगहों पर एक साथ छापा पढ़ें

रायपुर ? CBI ने बाल शोषण के मामले रोकने के लिए मंगलवार को देशभर में बड़ी कार्रवाई की एजेंसी ने मंगलवार को 14 राज्यों के 77 ठिकानों पर छापेमारी कर 10 लोगों को हिरासत में लिया इस दौरान कई आपत्तिजनक चीजों को भी एजेंसी ने जब्त की।

सीबीआई से मिली जानकारी के मुताबिक CBI ने 83 आरोपियों के खिलाफ 23 मामले दर्ज कर ये छापेमारी की आरोप है कि वे लोग अलग-अलग सोशल मीडिया के जरिए बच्चों के यौन शोषण से जुड़ी सामग्री को प्रसारित करने में लगे थे ये भी आरोप है कि वे लोग बाल यौन शोषण से जुड़े वीडियो, उनके लिंक शेयर करके गैर-कानूनी तरीके से कमाई कर रहे थे छत्तीसगढ़ के कोरबा में भी सीबीआई की टीम ने छापा मारा है।

यहां-यहां सीबीआई ने मारे छापे?..

जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने केस दर्ज कर तिरुपति, कनेकल (आन्ध्र प्रदेश), दिल्ली, कोन्च-जालौन, मऊ, चन्दौली, वाराणसी, गाजीपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, नोएडा, झांसी, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), जूनागढ़, भावनगर, जामनगर (गुजरात), संगरुर, मलेरकोटला, होशियारपुर, पटियाला (पंजाब), पटना, सिवान (बिहार), यमुना नगर, पानीपत, सिरसा, हिसार (हरियाणा), भद्रक, जाजपुर, ढ़ेकनाल (ओडिशा), त्रिरूवलूर, कोयम्बटूर, नमक्काल, सलेम, तिरुवन्नामलाई (तमिलनाडु), अजमेर, जयपुर, झुंनझुनु, नागौर (राजस्थान), ग्वालियर (मध्य प्रदेश), जलगॉव, सलवाड़, घुले (महाराष्ट्र), कोरबा (छत्तीसगढ़) और सोलन (हिमाचल प्रदेश) में छापे मारे।

100 से अधिक देशों के नागरिकों की हो सकती है संलिप्तता सीबीआई ने कहा कि शुरुआती तौर पर पता चला है कि इसमें 100 देशों से अधिक के नागरिकों की संलिप्तता हो सकती है सीबीआई अपनी सहयोगी एजेंसियों के साथ औपचारिक और अनौपचारिक माध्यमों से समन्वय कर रही है छापेमारी अभी जारी है और इसमें और मोड़ भी आ सकते हैं।

अभी तक की छापेमारी के दौरान सीबीआई ने कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल और लैपटॉप आदि जब्त किए हैं यह पता चला है कि कुछ लोग बाल यौन शोषण सामग्री को बेचने के काम में भी संलिप्त थे एजेंसी ने कहा कि हम अभी जांच कर रहे हैं और मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।