चंदौली -आदर्श नगर पंचायत चकिया का इनको मिला अधिशासी अधिकारी नवनियुक्त (eo) का प्रभार

चकिया चंदौली, अभी-अभी आदर्श नगर पंचायत से बड़ी खबर लगभग 6 महीनों से खाली चल रहे हैं अधिशासी अधिकारी eo का पद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी रहे कृष्ण चंद्र को चकिया आदर्श नगर पंचायत का मिला प्रभार आपको बता दें फिलहाल में आदर्श नगर पंचायत में eo का चार्ज लिए हुए उपजिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सीपू गिरी संभाल रहे थे लेकिन हाल ही में जारी हुए विज्ञप्ति में विशेष सचिव उत्तर प्रदेश संजय कुमार सिंह यादव द्वारा वर्तमान प्रभार दिया गया है