मिहींपुरवा में लगी अस्थाई पटाखा दुकानों मे लगी भीषण आग,21लोगो को नियमों के साथ दी गयी थी दुकान लगाने की अनुमति, एसडीएम ने पंहुचकर सम्भाला मोर्चा पुलिस मूक दर्शक बनी रही -

बहराइच - मिहींपुरवा दीपावली त्योहार के अवसर पर मिहींपुरवा बाजार के लोग अस्थाई पटाखे की दुकान की अनुमति प्रशासन व पुलिस लेकर बाजार से बाहर नव युग इण्टर के पास पटाखे की दुकान लगाते हैं। 21 लोगों ने अनुमति लेकर दुकान लगायी थी।बुधवार की देर शाम लगभग 4:00 बजे अज्ञात कारणों से अचानक आग लगने से बमबारी जैसा तेज आवाज के साथ भीषण विस्फोट होने लगा।जिससे लोग किसी तरह जान बचा कर भागने लगे और देखते ही देखते पूरी दुकान जलने लगी हादसे मे कुछ लोंगों को मामूली चोटें आयी है। हादसे मे एक बाइक जल कर राख हो गयी है।उपजिलाधिकारी मिहीपुरवा सूचना पाते ही फायर उच्चाधिकारियों को मोतीपुर पुलिस तथा फायर ब्रिगेड को सूचना देकर खुद दलबल के साथ मौके पर पंहुचकर आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे। हादसे के एक घण्टा बाद नानपारा से आयी फायर ब्रिगेड की गाडी ने पहले से स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पा लिया जाने के बाद आग बुझाने की औपचारिकता पूरी की।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस टीम सब कुछ खास हो जाने के बाद दुकानों के पास रखी बालू की बोरियों से आग पर बालू डाककर लकीर पीटने की कहावत चरितार्थ करती दिखी। दुकानदारों के अनुसार पचास लाख का पटाखा व सामान जलने का अनुमान बताया गया है। घटना के बाद पटाखा व्यवसाई अफरा तफरी और भगदड़ के चलते अपनी दिनभर की नगद बिक्री भी नहीं बचा सके। उपजिलाधिकारी मिहीपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया 21 लोगों ने पटाखे की दुकान लगाने की अनुमति मांगी थी।आस्था के अनुरूप सभी को 2 नवंबर से 4 नवंबर तक मानको को पूरा कर दुकान लगाने की अनुमति दी गई थी हादसा दुर्भाग्य पूर्ण है। आग लगने की सूचना मिलते मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।मौके ओर इलाके के लोगो के साथ ब्लॉक प्रमुख सौरभ वर्मा,व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल चौधरी,मिहींपुरवा प्रधान बब्लू मद्धेशिया के साथ क्षेत्रीय लेखपाल घटनास्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मिहींपुरवा चौकी की पुलिस टीम आग बुझाने का प्रयास करते हुए भीड़ को तितर-बितर करती रही। आग बुझाने के काफी देर बाद नानपारा से आई दमकल ने भी बची खुची आग बुझाने की औपचारिकता पूरी की।