बैकुण्ठपुर पहूंचे आईजी नें अवैध कार्य को लेकर पुलिस अधिक्षक को लगाई फटकार हुआ असर जुंआ पर बडी कार्यवाही

बैकुण्ठपुर। जिले मे पुलिस कप्तान संतोष सिंह के द्वारा लगातार अवैध कार्यों पर रोक लगाया गया था संभवतः अवैध कार्य शराब, जुंआं, सट्टा, गांजा, कबाड़ जैसे पर अंकुश कुछ महिनों के लिए लगाया गया था। लेकिन जैसे जैसे समय बितता गया एक बार फिर अवैध कार्य जिले मे अपना गति पकड़ लिऐ और अवैध कार्य फलनें फूलनें लगा। पुलिस कप्तान के द्वारा कोरिया जिले मे आते ही दुसरे दिन सभी अवैध कार्य करनें वालों को खुली चुनौती दी गई थी कि अभी अवैध कारोबारी अपना कार्य बंद कर दें अन्यथा कोरिया जिला छोडकर दुसरे जिले चलें जाऐं अन्यथा पुलिस अवैध कार्य करनें वालों के खिलाफ कानुनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजेगी। कप्तान साहब के इस आदेश के बाद जिले मे सभी अवैध कार्य का संचालन बंद हो गया था, यहां तक मुख्यालय मे खुलेआम बिच शहर मे मध्य प्रदेश की शराब बिक्री होती थी वह भी कई वर्षों बाद पहलीबार बंद हो गई थी जिसकी चर्चा शहर मे आम बात हो गई थी, शहर के हर गली, दुकान व पान ठेले मे यही बाते चल रही थीं की वास्तव मे पुलिस कप्तान ने जो कहा वह पुरा करके दिखा रहे है। लेकिन जिले वाशियों को क्या पता था की कुछ महिनों बाद एकबार फिर से अवैध कार्य प्रारम्भ हो जाऐंगें, सुत्रों की मानें तो जिले मे बेधडक अवैध कबाड़, अवैध सट्टा, अवैध शराब, अवैध जुंआ, अवैध गांजा जैसे अवैध कार्य शुरु हो गया है। सुत्रों की मानें व पुलिस विभाग के कर्मचारी ने नाम न सार्वजनिक करनें की शर्त पर बताया की दो दिवशिय अपनें दौरे पर आए पुलिस महानिरक्षक सरगुजा रेंज को जिले मे चल रहे अवैध कार्यों की जनकारी मिली की तत्काल कोरिया कप्तान को खरी-खोटी सुनाते हुए तुरंत अवैध कार्यों पर अंकुश लगाते हुए कार्यवाही करनें के बाद कार्यवाही से औगत करानें की बात कहीं सांथ ही कहा की मनेन्द्रगढ़ मे कोई सरदार के द्वारा बडे पैमानें पर जुंआं फड़ का संचालन प्रतिदिन कर रहा है सांथ ही सफेदपोस जनप्रतिनिधि का आड़ लेकर मनेन्द्रगढ़ के व मुख्यालय के होटल मे शराब की बिक्री सहित बैठा कर शराब का अवैध कारोबार चल रहा है इस पर दो दिनों के भितर कार्यवाही करके औगत कराया जाये, आईजी साहब के आदेश मिलते ही आईजी अम्बिकापुर पहुंचे ही रहे होगें की पटना थाना क्षेत्र मे कई वर्षों से चल रहे ग्राम रनई मे जहां पुलिस जानें से भी कतराती है वहीं अवैध संचालित हो रहे जुंआं फड पर बैकुण्ठपुर व चरचा थाना की संयुक्त टीम छापा मार कार्यवाही करते हुऐ लगभग दो दर्जन जुंआंडियों को पकडी तो वहीं एक दर्जन से अधिक लोग भागनें मे सफल हुए। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार आईजी सरगुजा रेंज के आदेशानुशार पुलिस अधिक्षक के नेतृत्व मे बैकुण्ठपुर व चरचा पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्यवही करते हुए पटना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनें वाले ग्राम रनई मे जुंआं फड अवैध संचालित हो रहा था ल

वहां रेड की कार्यवाही करते हुए 22 जुंआंडियों को पकडनें मे पुलिस को सफलता मिली तो वहीं 17 लोग भागनें मे सफल रहे। सुत्रों की मानें तो आम तौर पर जब पुलिस जुंआं मे छापा मारती है तो फिल्ड मे पैसे अधिक रहते है लेकिन थाना आते तक केश बनते तक पैसा लाखों से हजारों मे तबदिल हो जाता है, लेकिन वहीं यदि पुलिस किसी बेगुनाह को भी पकडती है तो उसके पास कुछ नहीं रहनें के बाद भी एनडीपिए एक्ट के तहत कार्यवाही करती है यह सोंचनें वाली बात है। हलाकि जिस व्यक्ति के द्वारा पुलिस महानिरक्षक को गोपनिय तरीके से कोरिया जिले मे हो रहे अवैध कार्य का संचालन और युवाओं के उपर फर्जी कार्यवाही करनें की शिकायत की गई थी उसका असर आईजी सरगुजा रेंज के द्वारा देख लिया गया है की किस प्रकार से अवैध कार्यों पर कोरिया पुलिस कार्यवाही कर रही है, इतना ही नहीं उक्त व्यक्ति नें यह भी बताया की पुलिस कप्तान के द्वारा जो पुलिस विभाग का तबादला सूचि निकाला गया था उनमे से जो कर्मचारी एक ही थानें मे कितनी बार, कितनें वर्षों से और कब से पदस्त है इसपर भी नजर रखे हुए है, आईजी का कहना है की कोरिया जिले मे जो पुलिस कर्मचारियों के सांथ भेदभाव हो रहा है जैसे क ई कर्मचारी एकही जगह पर पांच से आठ वर्षों से दो से तीन वर्षों तक व बार बार तबादले के बाद वहीं के थानें मे पदस्त हो रहे है उन सभी की पुरी जानकारी मंगाकर कार्यवाही की जाएगी जिला अधिकारी से लेकर डीजल चोरी व चार पहिया वाहनों के नाम से एकलाख रुपये महिनें नियम कानुन को ताक मे रख कर शासन का खर्च कर रहे है उन सभी पर थोक के भाव कार्यवाही करते हुए नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी।