सीतापुर भदफर/लहरपुर बाढ़ ने जमकर मचाई तबाही

भदफर/लहरपुर
बाढ़ ने जमकर मचाई तबाही
तहसील लहरपुर के क्षेत्र भदफर 25 से ज्यादा ग्राम पंचायत के डूब गई है वहीं बिजली ठप है जिससे गांव में अंधेरा पसरा हुआ है वह कर रहे हैं
वहीं प्रशासन पर ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाया है लोगों का आरोप है कि 2 दिन से पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है ना ही कोई राहत सामग्री बांटी गई है
विकराल रूप ले रही है बाढ

लोग बता रहे है कि इस तरह की बाढ़ 30 , 35 साल पहले आती थी वही किसानों का भारी नुकसान हुआ है धान की पूरी फसल डूब गई है किसानों के पास खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है घर पूरी तरह पानी से डूबे हुए हैं व्यवसायिक प्लाट खेत खलिहान पूरी तरह से भरे हुए है कॉलेजेस और स्कूल भी बन्द है विद्युत आपूर्ति भी पूरी तरह बाधित है अस्पताल में पानी भर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं भी बाधित है हालांकि गांवो में और बुरा हाल है ग्रामीण अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गए है सारा जीवन अस्त व्यस्त हो गया है

मानसिंह चौहान भदफर