सरहंगो ने भूमिधरों को उनकी भूमि पर आने जाने से रोका,पीड़ित ने एसडीएम से की शिकायत

ऊँचाहार,रायबरेली। नगर के मोहल्ला सारायँ में सरहंगो द्वारा कथित बैनामे के आधार पर भुमिधरों को उनके पुश्तैनी भूमि के रास्ते पर आने जाने से रोकने के साथ गाली गलौज व मारपीट पर आमादा होते हैं। सरहंगों का कहना है की उनके पास भूमि का बैनामा है जबकि वर्तमान समय में भी राजस्व अभिलेखों में पीड़ितों के नाम भूमि बतौर भूमिधर दर्ज है।

आप को बता दे नगर के वार्ड नम्बर 5 सारायँ मोहल्ला निवासी मसर्रत हुसैन का आरोप है कि बीते कई दिनों से मोहल्ले के ही इसरार अहमद व राजू उनके भूमि गाटा संख्या 4200/ 0.117हे0 नियत खराब है जिसके चलते मुझे मेरी ही भूमिधरी भूमि पर से आने जाने पर रोका जा रहा है। कारण पूछने पर सरहंगई पूर्वक गाली गलौज व मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। आरोप है कि प्रतिवादी महिलाओं का सहारा लेकर अनुचित लाभ उठाना चाहते हैं। इस सम्बंध में जब मुमताज़ अहमद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि भूमि गाटा संख्या 4200/0.117 जो सारायँ मोहल्ला में स्थित है वह मसर्रत हुसैन आदि समेत हम लोगों के नाम राजस्व अभिलेखों में बतौर भूमिधर दर्ज है लेकिन विपक्षी इसरार अहमद आदि द्वारा कथित स्टाम्प के आधार पर बेवजह परेशान करते हुए हमारे ही रास्ते से आने जाने को रोका जा रहा है। विपक्षियों द्वारा कथित रूप से भूमि पर मालिकाना हक जमाया जा रहा है। जबकि हम लोगों के ही भूमिधरी भूमि के कुछ हिस्से पर अपना घर भी बनवा लिया है और अब बदनियती इतनी बढ़ गई सरहंगई करते हुए हमारे ही रास्ते पर हम सब को रोका जा रहा है। इस सम्बंध पीड़ित ने गुरुवार को मोबाइल फोन के माध्यम से एसडीएम विनय मिश्रा को जानकारी दी है जिसपर एसडीम ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।