भाजपा अल्पसंख्यक एवं चोटिया मण्डल द्वारा साखो पंचायत सोसायटियो में धरना प्रदर्शन,

कोरबा - कोरबा भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्याक एवं चोटिया मंडल द्वारा मोदी सरकार द्वारा प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत भेजे गए 5 किलो अतिरिक्त चावल को भूपेश सरकार द्वारा न दिए जाने के विरोध में कोरबा जिले से लगभग 55 किलोमीटर दूर पोड़ी उपरोड़ा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत साखो स्थित सहकारी राशन दुकान ( सोसाइटी) में 11 से 01 बजे तक धरना प्रदर्शन किया गया। व साथ ही साथ देश के 80 करोड़ जनता को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 5 किलो चावल फ्री में देने और देश के 18 वर्ष के उपर सभी नागरिकों को फ्री में कोविड 19 का वेक्सिनेशन करने के लिए पोस्ट कार्ड लिखकर धन्यवाद ज्ञापित करते का कार्यक्रम किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा अल्पसंख्यक मोहम्मद ताज़ सिद्दीकी, अल्पसंख्यक कार्यकारिणी सदस्य सैदर खान, चंद्रप्रताप सिंह उर्रे महामंत्री चोटिया मंडल, ऋषि प्रजापति उपाध्यक्ष, जय मंगल प्रजापति महामंत्री युवा मोर्चा चोटिया, अवध निषाद, सुरेश गुर्जर, परमल सिंह सरपंच सहित युवा व महिला मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।