जशपुर जिले में दिव्यांग  बालिकाओं के साथ हुए अनाचार दुष्कर्म के विरोध में  महिला  मोर्चा के द्वारा काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन राजीव गांधी चौक पर   किया गया

वाड्रफनगर :-- आज शासन द्वारा दिव्यांग बालिकाओं बालक के प्रति देख रेख में लाखों रुपए खर्च कर रही है और शासन द्वारा एक कर्मचारी के भरोसे छोड़ दिया जाता है ताकि वहां उनको सेवा हो और किसी प्रकार का कष्ट नही होना चाहिए और ऐसा ही मामला छतिसगढ़ राज्य में महिलाओं ,बालीकाओ के प्रति लगातार शोषण ,दुष्यकर्म ,अत्याचार जैसे घटना घटीत हो रहा है कांग्रेश सरकार के भुपेश सरकार नाकाम साबीत हो रहा हैं । शासन द्वारा दुष्कर्म करने वालों पर कठोर कार्यवाही कर फांसी का भी सजा का प्रावधान है इतना कठोर सजा होने के बाद भी अपराधियों द्वारा अपराध करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और अपराध की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है आपको बतादें की ऐसा ही मामला जशपुर जिले में दिव्यांग बालिकाओं के साथ हुऐ दुष्यकर्म और अनाचार होने की घटना पर आज बलरामपुर जिले के ब्लाक वाड्रफनगर के रांजीव गांधी चौक पर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शकुत्तला सिंह पोर्ते के नेतृत्व में एवं ब्लाक वाड्रफनगर / रघुनाथनगर के दोनो मण्डलों की भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के द्वारा काली पटटी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया ,जिसमें सुनीता सेन महिला मोर्चा अध्यक्ष और अंजु कुश्वाहा महामंत्री एवं सैकडों कार्यकर्ताओ शामील रही ।