रायबरेली एम्स के सहायक प्रोफेसर सामान्य चिकित्सा विभाग के डॉक्टर श्री अनुरुद्ध मुखर्जी के कार्यों की हर जगह हो रही है सराहना  रिपोर्ट शैलेन्द्र मिश्रा रायबरली

रायबरेली एम्स के सहायक प्रोफेसर सामान्य चिकित्सा विभाग के डॉक्टर श्री अनुरुद्ध मुखर्जी के कार्यों की हर जगह हो रही है सराहना


रिपोर्ट शैलेन्द्र मिश्रा रायबरली


रायबरेली ऐम्स
इंसान जब श्रेष्ठ कर्मों तथा व्यवहार के कारण समाज में अपनी पहचान स्थापित कर लेता है तथा अपने अपने कर्मों एवं व्यवहार से समाज द्वारा सम्मानित दृष्टि से देखा जाता है उस सम्मान पर कुछ अभिमान होना स्वाभाविक होता है यह समाज द्वारा प्राप्त सम्मान से इंसान के मन में अपने प्रति जो सम्मान सहित अभिमान उत्पन्न होता है उसे ही इंसान का स्वाभिमान कहा जाता है ऐसे ही एक महान इंसान हैं रायबरेली एम्स मे सहायक प्रोफेसर सामान्य बिभाग के डॉक्टर श्री अनुरुद्ध मुखर्जी के द्वारा अपने मेहनत और लगन से अपना कर्तव्य निभाते हुए जिस तरह से अपने चेम्बर से निकल कर लोगों को समझाना करोना के बारे में बताना वैक्सीन समय पर लगवाना और रायबरली एम्स में जिस तरह मेहनत और लगन से सभी मरीजों को देखना उनका दवा इलाज करना और प्यार से समझाना और बताना इससे यह प्रतीत हो रहा है कि अब रायबरली एम्स मे मरीजों की संख्या भी बढ़ेगी और रायबरली जिले कि जनता को सहायक प्रोफेसर सामान्य बिभाग के डॉ0 श्री अनुरुद्ध मुखर्जी से हर मरीज को अच्छी से अच्छी दवाइयां और उचित इलाज मिलेंगी डॉ0 श्री अनुरुद्ध मुखर्जी के आने से सभी स्टाफ खुश नजर आए सभी लोग अपने अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं और आपको हम बता दें कि आए दिन रायबरेली एम्स में डॉक्टरों ने अपने फर्ज को निभाने से पीछे नहीं हटते और ओपीडी भी खुली रहती है और लोगों का समुचित इलाज भी बराबर किया जा रहा है इससे ज्ञात हो रहा है कि अब रायबरेली एम्स के द्वारा लोगों को जो आशाएं थी वह पूरी नजर होते आ रही है और यह उम्मीद की किरणरायबरेली एम्स के डॉ0 श्री अनुरुद्ध मुखर्जी एवं समस्त स्टाप के मेहनत से जगी है यही कारण है कि आज जिले की जनता में खुशी देखने को मिली है

क्या कहती है जनता

रायबरेली जिले की जनता का कहना है कि जब से यह अस्पताल बना है और जिस उद्देश्य से यह अस्पताल बनाया गया है उसी हिसाब से यहां की जनता को इसका लाभ मिल सका है और डॉक्टर श्री अनुरुद्ध मुखर्जी और स्टाफ के द्वारा जिस तरह से मेहनत और लगन से अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि जिला से लेकर गांव-गांव रायबरेली एम्स में तैनात डॉ श्री अनुरूद्ध मुखर्जी की सराहना हो रही है और सही समय पर ओपीडी खुलना जो भी मरीज जाता है उसका सही से देखभाल और दवाई देना और सही उपचार करना यह देखकर लगता है कि अब हमारे जिले एवं गांव और हमारे क्षेत्र में कोई अस्पताल खुला हुआ है जहां पर मैं कभी भी जाकर अपना इलाज करा सकता हूं अगर ऐसे ही डॉ0 श्री अनुरुद्ध मुखर्जी का पूरा स्टाफ मेहनत और लगन से कार्य करता रहा तो इस अस्पताल से लोगों को काफी राहत मिलेगी और सही समय पर उनका इलाज भी हो जाएगा l