12 घंटे के अंदर गौ हत्या के आरोपियों को किया गया गिरप्तार*

बलरामपुर :-- दिनांक 21 सितंबर 2021 को प्रार्थी जवाहर लाल, निवासी लोधी द्वारा चौकी डोरा में आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि आरोपीगण के द्वारा रात में एक गाय को हत्या कर मांस काटकर बंटवारा कर ले जा रहे थे जिसे ग्रामीणों के द्वारा देख लेने पर आरोपी अलीसाय कोडाकू के घर में मांस को छुपा कर भाग गए थे, जिसकी जानकारी चौकी प्रभारी को प्राप्त होने पर घटना के संबंध में वरिश्ठ अधिकारियों को सूचित कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रामकृष्ण साहू भा.पु.से. के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री सुशील कुमार नायक के निर्देशन में अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज के नेतृत्व में विवेचना दौरान आरोपी गण द्वारा ग्राम नवाडीह, प्रतापपुर की तरफ जाने का पता चलने पर प्रतापपुर जाकर नवाडीह से अलीसाय कोडाकू, बलदेव, नंदलाल तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर गौ हत्या करना स्वीकार करने पर शेष आरोपियों को उनके घर से दबिश देकर गिरफ्तार कर घटना में उपयोग किए गए औजार को जप्त किया गया है। आरोपीगण को रिमांड पर भेजा जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी डबरा उप निरीक्षक राजकुमार कश्यप, सहायक उपनिरीक्षक जहूर साय, प्रधान आरक्षक शौकी लाल, आरक्षक जगन्नाथ, पीयूष केरकेट्टा, अमीरचंद, अशोक सिंह एवं अन्य स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा