तेजी से फैल रहा है डेंगू-मलेरिया, वायरल खानपान पर दें विशेष ध्यान रायबरेली ऐम्स के सहायक प्रोफेसर सामान्य चिकित्सा विभाग डॉक्टर श्री अनुरुद्ध मुखर्जी रिपोर्ट शैलेन्द्र मिश्रा रायबरली

तेजी से फैल रहा है डेंगू-मलेरिया, वायरल खानपान पर दें विशेष ध्यान रायबरेली ऐम्स के सहायक प्रोफेसर सामान्य चिकित्सा विभाग डॉक्टर श्री अनुरुद्ध मुखर्जी

रिपोर्ट शैलेन्द्र मिश्रा रायबरली

रायबरेली बारिश के बीच देशभर में डेंगू, मलेरिया तेजी से फैल रहा है। इनके लक्षण सामान्य वायरल से मिलते हैं जिसकी वजह से सही इलाज मिलने में मुश्किल हो सकती है। इस समय कोरोना वायरस भी हमारे बीच मौजूद है तो ऐसे में लोगों के मन में और ज्यादा डर बैठ जाता है। अगर आपको या आपके परिवार मे किसी को बुखार या जुकाम की समस्या हो तो पूरी सतर्कता बरतें। यहां डॉक्टर के बताए कुछ सुझाव हैं, जो आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं।
ना करें लापरवाही
डेंगू, मलेरिया, के ज्यादातर लक्षण एक जैसे होते हैं। पूरे देश के डॉक्टर्स लोगों को सतर्क कर रहे हैं। कोरोना के केस कुछ कंट्रोल में हैं लेकिन मच्छरों से फैलने वाली कई बीमारियों तेजी से बढ़ रही हैं। रायबरेली एम्स के सहायक प्रोफेसर सामान्य चिकित्सा विभाग डॉक्टर अनुरुद्ध मुखर्जी ने बताया, की डेंगू, मलेरिया, के लक्षण ओवर लैप हो जाते हैं। ऐसे में सही बीमारी का पता लगना बेहद जरूरी है।
मच्छरों से बचाव जरूरी
उन्होंने बताया कि सबसे पहले तो हमें इन बीमारियों से बचाव करने की जरूरत है। सफाई रखें, आसपास इकट्ठे पानी में मच्छर न पनपने दें, फुल आस्तीन के कपड़े पहनकर रहें, मच्छरदानी लगाकर सोएं या रिपेलेंट लगाएं। जैसे भी संभव हो मच्छरों से बचाव करें।
ये हैं डेंगू के लक्षण
सहायक प्रोफेसर सामान्य चिकित्सा विभाग डॉक्टर श्री अनुरुद्ध मुखर्जी ने बताया, की इन बीमारियों में डेंगू सबसे ज्यादा खतरनाक है। यह तेजी से सेहत गिराती है और घातक हो सकती है। डेंगू के सामान्य लक्षण हैं, तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, शरीर में दर्द, कमर दर्द और उल्टियां।होती हैं उन्होंने बताया कि डेंगू में खुद से दवाइयां लेना खतरनाक हो सकता है।
न लें पेनकिलर्स
अगर आपके लक्षण डेंगू से मिल रहे हैं तो सबसे पहले डॉक्टर की सलाह पर जांच करवाएं। खुद से दवाएं न लें। एस्प्रिन और ब्रूफेन जैसी पेन किलर्स दवाएं न लें। सिर्फ पैरासिटामॉल ली जा सकती है। ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और लिक्विड डायट लें। जितना हो सके आराम करें।