बदलते मौसम में खानपान पर दें विशेष ध्यान:  रायबरेली एम्स के डॉक्टर श्री अनिरुद्ध मुखर्जी

बदलते मौसम में खानपान पर दें विशेष ध्यान: रायबरेली एम्स के डॉक्टर श्री अनिरुद्ध मुखर्जी

रिपोर्ट शैलेन्द्र मिश्रा रायबरली 9305664699
रायबरेली : डेंगू ,मलेरिया और वायरल के बुखार में मरीज की पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है, जिससे भोजन आसानी से नहीं पचता है । इस दौरान मरीज को ऐसे पौष्टिक व संतुलित आहार का सेवन करना चाहिए,जो पचने में आसान हो यह कहना है रायबरेली ऐम्स के डॉक्टर श्री अनिरुद्ध मुखर्जी का। उन्होंने बताया बदलते मौसम में असंतुलित खानपान से प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है जिससे व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आ जाता है और वायरल बुखार, डेंगू व मलेरिया जैसी बिमारियों से ग्रस्त हो जाता है। यदि हम बदलते मौसम में खान-पान पर विशेष ध्यान दें तो विभिन्न बीमारियों से भी बचाव हो सकता है। उन्होंने बताया डेंगू व मलेरिया,वायरल बुखार का सहीं समय पर उपचार नहीं किया गया तो यह गंभीर रूप ले सकता है। डेंगू बुखार में प्लेटलेट्स तेजी से घटने लगते हैं। ऐसे में मरीज को सही खुराक की जरूरत होती है। मरीज को ऐसे पदार्थों का ही सेवन करना चाहिए जिनके पचने में आसानी हो और वह पौष्टिक भी हो। डेंगू के रोगी को तैलीय, मिर्च-मसालों से बने पदार्थों को खाने से बचना चाहिए। रायबरेली एम्स के डॉ श्री अनिरुद्ध मुखर्जी ने कुछ खाद्य पदार्थों के बारे में बताया जिनके सेवन से वायरल, डेंगू, मलेरिया व बुखार में लाभ मिल सकता है |