बकरी चोरी करते समय प्राथी और ग्राम वासीयो के द्वारा पकड़ कर पुलिस को सौपा

बकरी चोरी करते समय प्राथी और ग्राम वासीयो के द्वारा पकड़ कर पुलिस को सौपा

शंकरगढ़ :-- प्रार्थी अमिन सिंह पिता स्व. जोखू राम उम्र 45 वर्ष साकिन जामपानी थाना शंकरगढ़ का दिनांक 19.09.2021 को थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र इस आशय का पेश किया कि दिनांक 18.09.2021 के रात मे 8-9 बजे के आस-पास खाना खाकर सो गये थे कि 10- 11 बजे रात में बकरी घर के अंदर बकरियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर यह उठा तो देखा कि एक आदमी जिस घर में बकरियां बांधते है उसी घर के सामने एक अज्ञात आदमी बैठा हुआ था तथा बकरी घर का दरवाजा का ताला टुटा हुआ था। एक आदमी घर के अंदर था जो बकरियों को पकड़ रहा था। इसके द्वारा चिल्लाने पर आवाज सुनकर उसकी पत्नी सितली तथा लड़के व सभी परिवार के लोग तथा आस पास के ग्रामीण लोग जग कर आये। तब चोर लोग बकरी को छोड़कर वहां से भागने लगे गांव वाले व परिवार वालों के सहयोग से उक्त बकरी चोरों को गांव में ही घेराबंदी कर तीन बकरी चोरों को पकड़े कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर घटना की जानकरी वरिष्ठ अधिकारियो को दिया गया एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर श्री रामकृष्ण साहू एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर के निर्देशन में व श्रीमान् पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय कुसमी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शंकरगढ अमित गुप्ता द्वारा आरोपीगण 01. दूरदेशी गिरी पति मनी राम गिरी सकिन अलखडीहा थाना राजपुर जिला बलरामपुर रा.गंज 02. सी. डब्ल्यू गिरी पिता राम भजन गिरी साकिन नवानगर थाना दरिमा जिला सरगुजा छ.ग 03. सोनू गिरी पिता दुरदेशी गिरी साकिन अलखडीहा थाना राजपुर जिला बलरामपुर रा.गंज को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में शामिल अधिकारी/कर्मचारी का नाम -

01.उप निरीक्षक अमित गुप्ता ( थाना प्रभारी) 02. प्रधान आरक्षक 387 छत्रपाल सिंह

03. प्रधान आरक्षक 222 गोपाल राम

04. आरक्षक क्र. 447 शैलेन्द्र तिवारी

05. आरक्षक क्र. 16 आनंद पैकरा

06. आरक्षक क्र. 1107 अंकित चौहान