श्री रामकृष्ण साहू (भापुसे), पुलिस अधीक्षक, जिला बलरामपुर द्वारा थाना/चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक (मोहर्रिर) को कर्तव्य निर्वहन कुशलतापूर्वक करने हेतु बैठक लेकर दिए गए दिशा निर्देश

बलरामपुर :-- आज दिनांक 14/09/2021 को श्री रामकृष्ण साहू (भापुसे), पुलिस अधीक्षक, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में की मीटिंग आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा बताया गया कि पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक (मोहर्रिर) का पद बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। थाना /चौकी में अपनी समस्या लेकर जब कोई फरियादी आता है तो वह यही सोचता है कि उसकी बात सुनी जावेगी एवं उसकी समस्या का समाधान किया जावेगा अतः थाना चौकी में अपनी समस्या को लेकर आने वाले फरियादी को गंभीरता पूर्वक सुने एवं यथा संभव उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा बताया गया कि थाना/चौकी में शिकायत प्राप्त होने पर रिपोर्ट दर्ज कर यथोचित वैधानिक कार्यवाही करें। थाना चौकी में पीड़ित की शिकायत नहीं सुने जाने पर वह जिला मुख्यालय आता आवागमन हेतु पर्याप्त साधन नहीं होने से पीड़ित को जिला मुख्यालय आने में अनेक समस्याओं का सामना करना करना पड़ता है अतः उनकी शिकायत को गंभीरता से सुनकर उनकी समस्याओं का निराकरण करें, तथा पारदर्शी कार्यवाही करें। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि प्रधान आरक्षक मोहर्रिर थाना का अभिन्न अंग होता है, अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी सजगता एवं सावधानी से करें दायित्वों से भागे नहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त प्रधान आरक्षक मोहर्रिर को अपने-अपने थाना/चौकी के रिकार्ड जैसे एफआईआर पंजी, याना भवन फाईल, निरीक्षण रजिस्टर, तैनाती रजिस्टर, स्टॉक बुक, जरायम, कैशबुक, लेजर बुक, सभी प्रकार की तख्तियां, एमएलसी रजिस्टर, निगरानी इंडेक्स, हिस्ट्रीसीट, गुम इंसान रजिस्टर, सस्पेक्ट रजिस्टर, मुशाफिर रजिस्टर एवं शिकायत रजिस्टर का संधारण एवं उसका रख-रखाव सही तरीके से करने एवं थाना परिसर की साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया।

मीटिंग में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर श्री सुशील कुमार नायक द्वारा बताया गया कि फरियादी जो हमारे पास अपनी समस्या को लेकर आता है उसको न्याय दिलाना ही हमारा मुख्य कार्य है। अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के लिए सूचना संकलन / मुखबिर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मिटिंग में उपस्थित प्रधान आरक्षक मोहर्रिर द्वारा बताया गया जिले में पहली बार पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हम प्रधान आरक्षको से रूबरू हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करने की पूरी कोशिश करेंगे। उक्त मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर श्री सुशील कुमार नायक, समस्त थाना/चौकी में पदस्थ मोहर्रिर एवं अन्य कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे।