रायबरेली एम्स में उपमुख्यमंत्री ने हिन्दी दिवस पखवाड़े का बंटन दबाकर किया शुभारम्भ हिन्दी भाषा भारत को एक सूत्र में पिरोने के साथ ही राष्ट्रीय एकता अखंडता को मजबूती भी प्रदान करती है: उपमुख्

रायबरेली एम्स में उपमुख्यमंत्री ने हिन्दी दिवस पखवाड़े का बंटन दबाकर किया शुभारम्भ
हिन्दी भाषा भारत को एक सूत्र में पिरोने के साथ ही राष्ट्रीय एकता अखंडता को मजबूती भी प्रदान करती है: उपमुख्यमंत्री

रिपोर्ट शैलेंद्र मिश्रा रायबरेली
रायबरेली 14 सितम्बर, 2021
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने हिन्दी भाषा एक भाषा ही नही बल्कि हमारी पहचान भी है। हमे जीवन के सभी क्षेत्रों में हिन्दी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करते कार्य करना चाहिए। हिन्दी भाषा दुनिया की तिसरी सबसे बड़ी बोले जाने वाली भाषा है और देश की संस्कृति का प्रतिनिधित्व भी करती है। यह उद्गार उपमुख्यमत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सभागार में हिन्दी दिवस पखवाड़े के उद्घाटन अवसर पर कही। उपमुख्यमंत्री ने आयोजित समारोह का मुख्य अतिथि रूप में हिन्दी पखवाड़े का रिमोट का बंटन दबाकर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया। उद्घाटन के अवसर पर युवा खेल मंत्रालय के सदस्य शतरूद्र प्रताप सिंह, एमएलसी उमेश द्विवेदी, एम्स के अधिशाषी अधिकारी प्रो0 डा0 अरविन्द्र राजवंशी, नीरज कुमारी, उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक भी उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा हिन्दी भाषा के बढ़ावा व प्रचार प्रसार के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं व कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। हिन्दी भाषा की प्रशंसा करते हुए कहा कि हिन्दी भाषा भारत को एक सुत्र में पिरोने का काम कर रही है जिससे राष्ट्रीय एकता अखण्डता में मजबूती के साथ ही भाई चारे में भी वृद्धि होती है।
इस मौके पर डा0 सुयश सिंह, डा0 अनिरूद्ध, डा0 बनश्री, डाॅ0 अराध्य, डाॅ0 हर्षित, डा0 अरिजीत, डा0 श्रुति, डा0 नवीन आदि सहित उप निदेशक एस0के0 सिंह, प्रशासनिक अधिकारी समीर शुक्ला सहित एमबीबीएस के अध्यनरत छात्र-छात्राए मेडिकल स्टाफ आदि लोग उपस्थित रहे। छात्र पलाश और निखिल व डा0 चंद्रमौली ने गीत व कविता पाढय भी किया।