*जिला जांजगीर चांपा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खोखसा विकासखंड नवागढ जांजगीर के सरपंच द्वारा विभिन्न मदों में गंभीर वित्तिय अनियमताओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया*

*जिला जांजगीर चांपा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खोखसा विकासखंड नवागढ जांजगीर के सरपंच द्वारा विभिन्न मदों में गंभीर वित्तिय अनियमताओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया*

ग्राम पंचायत खोखसा विकासखंड नवागढ जांजगीर के द्वारा लोकहीत की विभिन्न योजनाओं के कार्यों में वदनियतों के साथ अनिमिताए की गई है । स्वछता अभियान के अंतर्गत 2018 में ग्राम पंचायत सुची के अनुसार 575 शौचालय की सुची में 475 ग्राम पंचायत द्वारा बनाया गया है एवं 100 स्वनिर्मित है , जो कि अपने राशी बनाया गया है । जिसका भुगतान लगभग 50 हितग्राहीयों को चेक एवं नगद आपके अनुरोध में दिया गया था। बाकी की राशी आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुआ है । सरपंच द्वारा सुची में हेराफेरी कर अपने चहेतों के नाम अलग से सुची बनाकर वर्तमान पंच , शासकीय कर्मचारी , पेंसनर को आबंटीत राशी सुनियोजन जाँच एवं -अधिनियमित कार्यवाही योग्य है । वर्तमान सरपंच जी विनोद राज 12 वर्षों से प्रतिनिधीत्व कर रहे हो मगर गांव में बिजली , पानी , शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं किया गया है । अतः आप से अनुरोध है , उचित जांच कर कार्यवाही करने करें एवं शौचालय का राशी भुगतान करवाने की कृपा करें .

ग्राम पंचायत खोखसा में नवनिर्मित पानी टंकी का लाभ नहीं ले रहे है , जबकि शासन से प्रति वर्ष हजारों रूपये का राशि आता है । ग्राम पंचायत में 55 लाख का नवनिर्मित स्कुल भवन । निर्माण हुआ जिसको 5 साल से बना तैयार है जिसे नया भवन स्कुल संचालित करने की मांग व रोजगार गारंटी योजना का भी जदुरों का भुगतान में भी घोटाला किया गया अतः 14 वी शिवित्त राशि कार्य में भी घोटाला किया गया है । गांव में ट्रीट लाईट के लिए कितना का भुगतान किया है व सभी कार्य ोजना लाभ दिलाने व भास्ट्राचार की जांच करने ग्रामीणों का नापन प्रस्तुत है .

*लेखक - नरेंद्र कश्यप*