चिकित्सा फ्री सलाह सहयोग टीम द्वारा रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

चिकित्सा फ्री सलाह सहयोग टीम द्वारा रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इस नमस्ते डाक्टर कार्यक्रम से जुड कर भारत के ग्रामीणों तक गांव गांव तक फ्री चिकित्सा सलाह पहुंचा रहें है " ।

राजस्थान से अनेक ग्रामीणों ने रविवार के इस सेशन के स्वास्थ्य कार्यक्रम का लाभ लिया " फालना शहर के इनायत अली ने सहयोग के नमस्ते डाक्टर सेशन मे भाग लिया था , इनका कहना है कि यह सेशन बहुत ही शानदार है उन्हें भी स्वास्थ्य लाभ मिला है , उन्होंने बताया एक्सीडेन्ट फेक्चर के कई दिन बाद भी हाथ मे दर्द रहता था एक दिन पत्रकार हितेष वैष्णव के कहने पर इस सेशन के जूम एप्लीकेशन के माध्यम से जुडे व हाथ कि एक्सरसाइज सीख ली जिसके बाद दर्द से राहत मिली है , उन्होंने फालना शहर के आसपास ग्रामीणों को जुडने व स्वास्थ्य लाभ लेने की बात कही ,

हर रविवार जूम एप्लीकेशन व फेसबुक लाईव से इस कार्यक्रम से जुड कर चिकित्सा लाभ ले रहे है " इस रविवार के सेशन से लोग मौसमी बिमारी संबंधित मिट्टी,पानी से होनेवाली चिकित्सा को समझा व फ्री चिकित्सा सलाह ली ।

फ्री चिकित्सा सलाहकार लीना श्रीज्ञान जो कि

एमएससी (भौतिकी), बी.एड

प्राकृतिक चिकित्सा और योग में,

ऑरिकुलर थेरेपिस्ट, एक्यूपंक्चरिस्ट, साइकोथेरेपिस्ट है ओर महिला सहयोग टीम कि महासचिव भी है ।

दूरदर्शन के वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव संस्थापक सहयोग टीम के ' पीछले कोरोना काल से बेहतर फ्री चिकित्सा पहुंचाने के लिये लगातार विशेषज्ञ डाक्टर जोड़ रहे है " ओर फ्री डाक्टरी सलाह उन ग्रामीणों तक पहुंचा रहे है जिन्हें चिकित्सा कि जरुरत हो ,

इस टीम में मुख्य मीडिया प्रभारी एक्टिवेट राजस्थान से हितेष प्रसाद वैष्णव व प्रभाकर झारखण्ड मुख्य मीडिया प्रभारी ,उत्तराखण्ड से स्वराज सिहं रावत , पोस्टर व प्रचारक रितेष श्रीवास्तव जूम सेशन संचालक प्रशांत रंजन , राजेश व स्वराज सिहं रावत ,आनन्द मोहन , मुख्य ग्रामीण एक्टिवेट सुमित चरण , शाहिल शर्मा , राहूल दूबे , आशुतोष कुमार ' शहरी मुख्य एक्टिवेट भूपेश गौतम हर्ष राजस्थान , शैलेष , प्रमोद दिल्ली ।