युवती के साथ जबरदस्ती अनाचार करने वाला आरोपी चढ़ा  गिरफ्तार भेजा गया जेल 


*शंकरगढ़ :-- बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ का मामला प्रार्थीया कुमारी गुड्डी पहाड़ी कोरवा पिता मंगना पहाड़ी कोरवा उम्र 19 वर्ष साकिन लाल दारा जोका पाठ की थाना उपस्थित आकर इस आशय का लिखित आवेदन पत्र पेश की थी वर्ष 2020 के कुवार माह ( अक्टूबर ) मे श्याम यादव इसके गांव ट्रैक्टर लेकर इंदिरा आवास बनाने के लिए मजदूर लेने गया हुआ था और इसे भी काम करने चलने को कहा तब यह नहीं गई तो इसे कहने लगा कि क्यों नहीं जाएगी तब यह बोली कि मेरी मां मुझे घर छाबने के लिए बोली है इसलिए नहीं जाऊंगी तब यह घर का सफाई करने के बाद धान देखने के लिए अपने खेत तरफ जा रही थी तब श्याम यादव इसके पीछे- पीछे छुपकर पीछा किया और यह जब श्याम यादव को देख ली तब श्याम इसे दौड़ाने लगा और यह भागने लगी और गोंदली के खेत में गोंदली फसल में पैर फसने से गिर गई तब श्याम लाल इसे पकड़कर जबरदस्ती बलात्कार किया I यह बहुत चिल्लाई लेकिन खेत जंगल तरफ कोई नहीं था तो बचाने कोई नहीं आया I श्याम यादव इसके साथ बलात्कार करने के बाद धमकी दिया कि यदि तुम किसी को बताओगी तो मैं तुमको और तुम्हारे मां को जान से मार दूंगा और मार कर लटका दूंगा कह कर तथा इसके चोटी को पकड़कर इसके गाल में थप्पड़ मारने लगा तथा मुंह में कपड़ा ठूंस दिया जिस कारण से डर से घर में घटना की बात किसी को नहीं बताई I दूसरे दिन फिर यह धान पहरा करने खेत तरफ गई तो श्याम यादव फिर इसके साथ जबरन पकड़कर जंगल के किनारे जबरदस्ती गलत काम किया I यह डर से घटना की बात किसी को नहीं बताई और वह गर्भवती हो गई I 09 महीने बाद इसका बच्चा हो गया तब यह श्याम को बोली कि तुम्हारे गलत काम करने से मेरा बच्चा हो गया है अब मुझे और मेरे बच्चे को पालो और मुझसे शादी करो तब श्याम यादव शादी करने और बच्चे को अपनाने से मना कर दिया तब लिखित रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू एवं अतिरिक्त पुलिस बल अधीक्षक बलरामपुर प्रशांत कतलम के निर्देश में व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी डी.के. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शंकरगढ़ अमित गुप्ता द्वारा टीम गठित कर फरार आरोपी श्याम यादव पिता लसन यादव उम्र 24 वर्ष साकिन जोका पाठ थाना शंकरगढ़ को आज दिनांक 11/09/ 2021 को जोका पाठ से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल I

उक्त कार्य वाही में शामिल अधिकारी कर्मचारी सक्रिय रहे I
उपनिरीक्षक अमित गुप्ता (थाना प्रभारी )
उप निरीक्षक हेमंत अग्रवाल
प्रधान आरक्षक 387 छत्रपाल सिंह
प्रधान आरक्षक 222 गोपाल राम
आरक्षक क्रमांक 447 शैलेंद्र तिवारी
आरक्षक क्रमांक 626 संतोष सिंह
आरक्षक क्रमांक 615 कमलदेव कुजूर
आरक्षक क्रमांक 816 जगरनाथ पैकरा
आरक्षक क्रमांक 963 संजय टोप्पो
महिला आरक्षक 328 सरिता सिंह